भारत सागर न्यूज/इंदौर । इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक असामान्य डिलीवरी में सामने आई जिसमें दुर्लभ प्रसव के दौरान दो सिर वाली बच्ची का जन्म हुआ है। यह बच्ची देवास जिले के हरनगांव के पलासी गांव की 22 वर्षीय महिला के गर्भ से जन्मी, जिसे 22 जुलाई को गंभीर प्रसव पीड़ा के चलते एमटीएच अस्पताल लाया गया था। जानकारी के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान महिला की चार बार जाँच कराई गई थी, लेकिन किसी प्रकार की असामान्यता की पहचान नहीं हो सकी। लेबर दर्द के दौरान जटिलताओं को देखते हुए डॉक्टरों ने विशेष निर्णय लेते हुए सामान्य प्रक्रिया से हटकर सिजेरियन डिलीवरी की। डिलीवरी के बाद जो बच्ची जन्मी, वह एक ही धड़ और दो सिरों के साथ पैदा हुई। नवजात बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में 'पैरापैगस डेसिफेल्स ट्विन्स' कहा जाता है, जो अत्यंत दुर्लभ होती है। फिलहाल नवजात को एमटीएच अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में निगरानी में रखा गया है। बच्ची में दो रीढ़ की हड्डियाँ, दो लिवर, एक दिल, दो फेफड़े और दो अलग-अलग आंत तंत्र पाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति अत्यधिक संवेदन...
Comments
Post a Comment