समिति के द्वारा जगह जगह पर लगाये गए कचरा पात्र




गुंजली:- खंडवा जिले के ग्राम गुंजली में समाज सेवा के साथ- साथ जागरूकता का निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बाल ग्राम विकास समिति के द्वारा बड़े ही सराहनीय कार्य किये जा रहे है जिसमे से एक कार्य जो सभी के लिए प्रेरणा दायक हो सकता है समिति के द्वारा हर बिजली के पोल पर एक कचरा पात्र लगाया गया समाज सेवी विशाल राण्डवा ने बताया कि  हम पढ़े लिखे युवा जब तक आगे नही आएंगे तब तक बदलाव नही हो सकता है और अगर हम ग्राम,समाज,देश में बदलाव चाहते है तो हमे अपने ग्राम में रचनात्मक कार्य करने होंगे इसी उद्देश्य के साथ हम ग्राम में बच्चो व युवाओं को साथ लेकर जागरूकता के कार्य करते आ रहे है जिसमे लोगो का भी हमे भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है  पिछले दिन ग्राम में समिति के द्वारा कचरा पात्र लगाये गये ताकि ग्राम में सड़को पर कचरा,पॉलीथिन न दिखे और साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया गया साथ में ग्राम के बच्चो और युवा साथियों में शुभम दोगाया , धर्मेंद्र मलगाया ,लखन खारिया , सुनील,अंकित सेजगाया , विष्णु चौधरी , तमन्ना ,भूमिका ,शानू , गौतमव , यश , रोशन आदि उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय