एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रांगण में पूजा, हवन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारे का आयोजन 


फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट

एमवीएन विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रांगण में पूजा, हवन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भंडारे का आयोजन किया गया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने बताया कि स्वर्गीय श्री गोपाल शर्मा जी मूल रूप से ग्राम खाम्बी के निवासी थे जिन्होंने शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के लिए 1983 में मॉडर्न विद्या निकेतन सोसायटी की स्थापना की तथा उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उच्च स्तर के विद्यालयों की एक उत्कृष्ट श्रृंखला स्थापित की| उन्होंने बताया कि श्री गोपाल शर्मा जी के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र वरुण शर्मा जी ने 2012 में एमवीएन विश्वविद्यालय की स्थापना की जो कि हरियाणा के विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान माना जाता है| विश्वविद्यालय के  कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि इसके अतिरिक्त श्री गोपाल शर्मा जी ने अपने  मूल स्थान खाम्बी  में  समस्त गांव के लिए मुफ्त शिक्षा एवं  औषधालय का प्रबंध भी किया हुआ है जोकि  उनकी  समाज के प्रति  रूचि को प्रदर्शित करता है| इस अवसर पर डॉ सचिन गुप्ता, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ तरुण विरमानी, देवेश भटनागर, डॉ आनंद, दयाशंकर प्रसाद, डॉ सतीश, दिव्या अग्रवाल, संजय शर्मा, डॉ मनचंदा, महेश धानु, प्रशांत कुमार एवं समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय