ईद की नमाज अदा घरों में कर - मनाई ईद, समाजसेवी मुस्ताक शैख़ ने  की ईद के मौके पर की  सरहानीय पहल नगर में 1 हजार  मास्क किए वितरित...


बेरछा -(अमन शैख़)  रमजानुल मुबारक के पवित्र मााह गुुज़रने के बाद आज देश भर में ईद  मनाई गई । लेकिन इस बार की ईद हर साल  की तरह नही रही,इस बार ईद घरों में नमाज अदा करके मनाई । शाजापुर जिले के बेरछा नगर में मुस्लिम समाज के साथियों द्वारा अपने घरो में ईद की खुशियाां मनाई । जिस तरह से शासन ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संकमण से बचाव के लिए दिशा  निर्देश जारी किए गए है कि कोई भी व्यक्ति घरों से बगैर काम से  घर से नही निकलेगा अगर कोई जरूरत के काम से निकलता है तो मुँह पर मास्क लगाना है औऱ सामाजिक दूरी बनाकर रखना है । आज ईद के मौके पर ईद की  खुशियां नगर के समाजसेवी व सौहार्द ग्रुप एंड कम्पनी के संस्थापक मुस्ताक शैख़ और उनके परिवार ने कुछ अलग अंदाज में मनाई । अपने घर पर  नमाज अदा करने के बाद  बेरछा नगर के समाज सेवी मुस्ताक शैख़ जो कि हर सम्भव जरूरत मंदो की मदद  जब से ही कर रहे है तब से देश भर में लॉक डाउन लगा है । लॉक डाउन हुआ जब से ही जरूरत  मंदो की सेवा उनके घरों में राशन सामग्री भिजवाना हो या  फिर बेरछा नगर को सेनेटाइज करना हो और नगर के लिए हर सम्भव मदद को तत्त्पर रहना उनकी सरहानीय पहल हमेशा रहती है ।  आज मुस्ताक शेख ने ईद की खुशियां पर  नगर में नागरिको को 1 हजार मास्क वितरित किये औऱ स्थानीय मण्डी में हम्मालों को उनके  हाथों को सेनेटाइज भी किया औऱ मास्क वितिरत किये और  सभी को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील भी की। साथ ही ईद के मौके पर जरूरत मंदो को शिरखुरमे का वितरण भी किया ताकि कोई भी जरूरतमंद ईद की खुशियां से वंचित न रहै ।   यानी जिस तरह से देश भर में  बहुत समाजसेवियों ने हर जरूरत मन्द की मदद की ठीक उसी राह में सौहार्द ग्रुप एंड कम्पनी के संस्थापक मुस्ताक  शैख़ भी जरूरतमन्द की मदद के लिए उनका साथ देते है । आज नगर में ईद के मौके पर  नागरिको को  मुँह पर लगाने के लिए 1  हजार मास्क  वितरित, किये ताकि कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण से बचा जा सके । और नगर भी स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे । इस पहल की नगर में हर कोई तारीफ कर रहा है ।


 



 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?