ओकारेश्वर नगर परिषद में लॉक डाउन नियमो की उड़ रही धज्जियां, खाद्य और गुटका विक्रेता कर रहे गोलमाल


ओंकारेश्वर मांधाता, आकाश शुक्ला ✍


ओकारेश्वर नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण लॉक डाउन के चलते कई कर्मचारियों के मुंह पर मास्क तक नहीं है और  सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। 
ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में इन दिनों लॉक डाउन के चलते किराना व्यवसाई मनमाने तरीके से खाद्य सामग्री सहित गुटका, पाउच ऊंचे दामों पर बेच रहे है। गुटका, पाउच, कमला पसंद 5 रुपए वाला 15 रुपए में, विमल 10 रुपए वाला 30 रुपए में, राजश्री 20 रुपए वाली 70 रुपए में हाथ से बनी तंबाकू का गुटखा ₹30 में इन दिनों पवित्र तीर्थ नगरी में बेचा जा रहा है।



किराना व्यवसाई एवं फुटकर पान मसाला बेचने वाले खुलेआम लूटमार कर रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बन सभी को खुलेआम छूट दे रखी है नगर परिषद के द्वारा वाहन से नगर में ढूंढी पिटवाई गई थी।  बिना मास्क वाले व्यक्ति पर 100 रुपए जुर्माना सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रचार करवा कर अपने कार्य की इतिश्री कर ली।  खुलेआम यहां पर लोग नियम कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं। 
नगर परिषद के द्वारा बनाई गई चेक पोस्ट पर से दूसरे राज्य की गाड़ियां भी अंदर प्रवेश कर जातीहैं।  देर रात को नगर में कोरोना वायरस संदिग्ध क्षेत्रों से आए 1000 से अधिक लोग ओकारेश्वर में अलग-अलग स्थानों पर घरों में छुप कर रह रहे हैं  अभी तक किसी भी प्रकार का संक्रमण रोगी यहां पर नहीं पाया गया है लेकिन यह बाहरी क्षेत्र से आकर घरों में छुपे हुए लोगो के द्वारा कोरोना संक्रमण रोग फैलने की आशंका जरूर बनी हुई है।  यदि प्रशासन इस प्रकार से लापरवाही करते रहा तो कोरोना से क्षेत्र को संक्रमित करने में जिम्मेदार होगा ?


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !