नवमी पर मंदिरों में हुए हवन, प्रशासन द्वारा निर्मित कुंड में हुआ मूर्ति विसर्जन


सोनकच्छ - नगर में 9 दिवसीय नवरात्रि की धूमधाम रही, जिसमे सभी पंडालों में आरती के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी नवदुर्गा उत्सव समितियों ने माता की मूर्ति की स्थापना कर 9 दिवसीय पूजन किया। ईधर नवरात्रि में मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा, भक्तों ने नगर में स्थापित पंडालों में दर्शन कर धर्मलाभ लिया। 
   रविवार को नवमी पर नगर परिषद परिसर में प्रशासन द्वारा निर्मित कुण्ड में प्रशासन की देखरेख में मूर्ति विसर्जन किया गया। जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की मूर्तियों का विसर्जन किया गया, ईधर माँ धूमावती, अन्नपूर्णा मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, साँवेर माँ चामुंडा मंदिर में 9 दिवसीय माँ की आराधना के बाद हवन कर पूर्णाहुति दी गई।



 नवरात्रि के इस आयोजन में पुलिस प्रशासन के साथ ही तहसीलदार जीएस पटेल, एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया, टीआई शैलेन्द्र सिंह मुकाती सहित अन्य अधिकारियों ने नवरात्रि के कार्यक्रमो सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, रविवार को विसर्जन कुण्ड के पास सीएमओ रोहित कुमार मनोरिया ,नगर पंचायत दरोगा मुकेश सिंह गौतम, जमादार सुरेश धौलपुर, जल प्रभाव प्रभारी पुनीत पांचाल निरंजन चौधरी गणेश नामदेव मानसिंह मनोरिया सहित अन्य नप के कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय