संस्था श्री राधे ग्रुप ने किया विक्रमसिंह पवार का स्वागत
देवास। संस्था श्री राधे ग्रुप अमोना द्वारा डेली कॉलेज में विक्रम सिंह पवार को वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त होने स्वागत किया गया। लखनदास बैरागी ने बताया कि गु्रप के सदस्यों ने पैलेस पहुंचकर नवनिर्वाचित श्रीमंत पवार को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकृष्ण वर्मा, नितेश मायडा, निर्मल राज सोलंकी, नरेंद्र सोलंकी, राहुल दरबार सनी मालवीय, श्याम चौहान, राजपाल ठाकुर, राहुल मालवीय, सूरज बैरागी, गोलू मेहता एवं संस्था के सदस्य गण उपस्थित थे। 
 
.jpg) 
Comments
Post a Comment