बारात में नाचते हुए सांवेर सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिरे दो युवक एक की मौत



बारात में नाचते हुए सांवेर सोनकच्छ कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिरे दो युवक एक की मौत


विजेंद्र नागर - 9111148214

सोनकच्छ :-  गुरुवार रात बारात के पीछे नाचते हुए दो युवक बस स्टैंड के पास स्थित कालीसिंध नदी के पुराने पुल से नीचे गिर गए दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया घटना की जानकारी लगते ही पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को खदेड़ा बारात के डीजे को भी बंद कराया।



जानकारी के अनुसार ग्राम सांवेर की तरफ से एक बारात सोनकच्छ की और आ रही थी बारात में डीजे बज रहा था और बाराती जोरदार तरीके से नाच रहे थे बारात में बज रहे डीजे के गानो को सुनकर वहां से गुजर रहे पिपलिया बक्सु निवासी 32 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह व 30 वर्षीय लखन पुत्र नानूराम बड़कानिया नाचने लगे नाचते-नाचते एक दूसरे के गले मिले और इस बीच दोनों संतुलन बिगड़ने से कालीसिंध नदी के पुल से नीचे गिर गए पीछे आ रहे  युवकों ने उन दोनों को नदी में गिरते हुए देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही आरक्षक उमराव पायलट हेमेंद्र भाटी घटनास्थल पर पहुंचे दोनों युवकों को नीचे से ऊपर लाया गया जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मृणालनी यादव व ड्रेसर विजय चंदोलकर ने प्राथमिक उपचार किया इस दौरान कृपाल सिंह की मौत हो गई,  घायल लाखन का उपचार चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन