#सोनकच्छ तहसील का गांव पान्दा जागीर देख रहा है विकास की बाट, सरपंच से लेकर विधायक ने नहीं किया कुछ भी विकास !

 विजेंद्र नागर, सोनकच्छ, 9111148214


सोनकच्छ:-  सोनकच्छ विधानसभा के गांव पान्दा जागीर  में मुख्य मार्ग जहाँ से गांव वालों व् अन्य लोगों का आवागमन निरंतर बना रहता है और उसी मार्ग का पंचायत की अनदेखी के कारण बद से बत्तर हाल है विषय यह है कि गांव में मुख्य मार्ग जो कि आंतरिक मार्ग भी है और उसी मार्ग से नाला भी निकलता है, बारिश के समय में जल जमाव की बड़ी भयंकर स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे गांव के लोगों का निकलना मुश्किल होता है खास कर बुजुर्ग , महिला व् दिव्यांगों को काफ़ी कठिनाई होती है ।

उक्त समस्या के विषय में सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह रायपुरिया ने पांच वर्ष पूर्व  पंचायत सरपंच ,तत्कालीन विधायक राजेंद्र वर्मा , कलेक्टर महोदय को जन सुनवाई तथा अंत में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई लेकिन केवल वैकल्पिक सुधार हुआ उसके बाद समस्या जस की तस हो जाती है वर्तमान विधायक को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था तथा सांसद  महेंद्रसिंह सोलंकी को भी आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई भी प्रतिनिधि गांव में नहीं आया । कही नाला/मार्ग दलित मोहल्ले से लगा हुआ है इसलिए पंचायत का ध्यान नहीं है ? आखिर में गाँव के युवाओं ने स्वयं के श्रम दान व् सामाजिक स्तर पर कुछ राशि एकत्रित कर नाली की सफाई की व जलजमाव ख़त्म कर पानी की निकासी की गई इसके साथ सामुदायिक भवन में में लोगों कूड़ा घर बना रखा था मैदान में लोगों ने मवेशियों को बांध कर घुडे बना रखे थे उन सभी को हटवा कर व्यवस्थित रूप दिया गया ।

इस योग दान में गांव के युवाओं का सराहनीय योगदान है युवाओं में दीपक  रायपुरिया , पवन मदावतिया, सचिन नागु मालवीय , प्रदीप मालवीय , रवि सोलंकी, देवेंद्र सोलंकी, विकास चौहान , तुषार चौहान , महेंद्र सोलंकी , चंदन सिरोजिया ,महेंद्र सिरोंजिया , सतीश सिरोंजिया , आदि युवाओं का योगदान रहा ।  जानकारी दिलीप सिंह रायपुरिया ने दी ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय