Dewas- शहर में चाकूबाजी की घटनायें हुई आम ? अपराधी तत्व पुलिस को दिखा रहे ठेंगा?



राहुल परमार, देवास । शहर में आपराधिक तत्व आये दिन पुलिस को ढेंगा दिखा रहे हैं। कहीं चाकूबाजी तो कहीं चाकूबाजी से हत्या ! पिछले दिनों चाकूबाजी में योगेश मामू की हत्या हुई थी। उसी के कुछ दिन बाद उसी क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना की पुनरावृत्ति भी हुई थी। 

बुधवार शाम को फिर थाना सिविल लाइन अंतर्गत कैला देवी चौपाटी के पास मनजीत सिंह बेस को पुट्ठे पर चाकू से हमला कर दिया । घायल करने की घटना में 3 नाबालिक बालकों से थाना सिविल लाइन पर पूछताछ की गई एवं आरोपी रोहित मिश्रा निवासी गंगानगर को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने घटना के बारे में बताया कि चौपाटी पर एक दूसरे को घूरने एवं आंखें दिखाने की बात को लेकर तात्कालिक रूप से एक दूसरे के साथ मारपीट करना एवं चाकू से हमला करना बताया । थाना सिविल लाइन द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है । 

घायल युवा करीब आधे घंटे तक मदद मांगते रहा लेकिन नही की किसी ने मदद 

घटना के बाद घायल युवा करीब आधे घंटे तक मदद के लिए संघर्ष करता रहा लेकिन किसी जिम्मेदार ने मदद नही की। यहां शहर के लोगों को थोड़ी शर्म महसूस करने की आवश्यकता है क्योंकि इन नागरिकों के मौन और सहायता न करने के और डरे रहने के चेहरे ने ही असामाजिक तत्वों और गुंडों के हौसलों को बुलंद कर रखा है। फिलहाल युवक को गंभीर अवस्था में इन्दौर में उपचार जारी है। 

केवल इसी क्षेत्र में ही नही आपराधिक तत्व शहरभर में पुलिस को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। विशेष नाबालिगों में तो चाकू रखने का प्रचलन गुंडों की तर्ज पर शुरु हो चुका है। आये दिन सामान्य झगड़ों को नजरअंदाज नही किया जा सकता है। सयाजी गेट पर स्थित चौपाटी और उसके आसपास खुले पड़े क्षेत्रों में आवारा तत्व अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते दिखाई देंगे। जबकि यहां पुलिस से लेकर प्रशासन की सक्रियता की मिशाल दी जाती है। लेकिन पुलिस प्रशासन के कठोर सुरक्षा घेरों को ही शरारती तत्वों ने अपना आशियाना बना लिया है। ऐसे में कैलादेवी क्षेत्र में गुंडा स्तर के असामाजिक तत्वों का जमघट लगना लाजमी है। दूसरी ओर स्थित शराब दुकान भी इसका मुख्य कारण है। उक्त दुकान के पास ही कई बार सामान्य झगड़े होते रहते हैं। नशेड़ी दुकान के बाहर ही अपनी बैठक सजाकर अक्सर पीते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में आम नागरिक जो वहां से गुजरते हैं वो ही इनके झगड़ों का शिकार हो जाते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय