State - मंडियों और लोकसेवा केन्द्रों में भी होगा किसानों का पंजीयन ! Krishi News



प्रशासन ने गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब कृषि उपज मंडी समितियों और लोकसेवा केन्द्रो के माध्यम से भी करने का निर्णय लिया है। अपर कलेक्टर राजेश बाथम के अनुसार कृषि उपज मंडियों एवं लोकसेवा केन्द्रों में किसानों के पंजीयन की यह सुविधा जल्दी ही प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर को भी पंजीयन केन्द्र बनाया जा सकता है।

    अपर कलेक्टर ने इसके लिए सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को कृषि उपज मंडी, लोकसेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के प्रबंधकों के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस की जानकारी सहित प्रस्ताव जिला सूचना अधिकारी को तुरंत भेजने के निर्देश दिये हैं ताकि उनकी यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट किये जा सकें। ज्ञात हो कि किसानों को मोबाइल एप पर तथा ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध है। किसान सीधे मोबाईल एप और ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय