वार्ड 3 आवास नगर में विकसित गार्डन का निर्माण किया जाए, आयुक्त को दिया आवेदन



देवास। वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर के रहवासियों ने सर्वसुविधायुक्त गार्डन बनाए जाने को लेकर निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा। वार्ड के नरेश बैरागी ने बताया कि वार्ड 3 के सी 5 एवं सी 6 सेक्टर में लोगों के घरों के पास में गार्डन की पर्याप्त जगह है। जहां पर लोग गंदगी करते है, जिससे मोहल्ले में किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम नही किए जा सकते है। खाली जगह होने से आसामाजिक लोग यहां अपना डेरा जमाकर बैठे रहे है। उक्त स्थल पर साफ-सफाई कराकर एक विकसित गार्डन तैयार किया जाए, जिससे स्थानीय बच्चों, बुजुर्ग एवं आमजनों को इसका लाभ मिल सके। वार्ड के संतोष बैस, राजेश मालवीय, जीवन चौहान, लखन चंदेल, राहुल मालवीय, राजेश पिचोलिया, मनीष यादव, बलराम वर्मा, विजय पटेल, रोहित पटेल, अजय मोदी, सविता पटेल, सुभद्रा बैरागी, रामकन्या बाई सहित अन्य ने मांग की है कि शीघ्र ही वार्ड में विकसित गार्डन का निर्माण किया जाए। गार्डन निर्माण के लिए रहवासियों ने पूर्व सीएम हैल्पलाईन पर भी शिकायत कर रखी थी, जिससे निगम द्वारा बंद कर दी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय