सायरन के साथ महंगाई की पूंगी भी बजेगी ? कोरोना बनाम महंगाई !



देवास। एक ओर शहर सहित पूरे विश्व में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। इन दोनों मामलों में शहर में कल मंगलवार को अलग-अलग नजारे देखने को मिलेंगे। कोरोना को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने जागरुकता के हिसाब से सायरन बजाने का ऐलान किया है। वहीं युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उसी दिने महंगाई के विरोध में सायरन, सिटी और पूंगी बजाने बाजार में निकलेंगे। कुल मिलाकर कल का दिन ध्वनि प्रदूषित करने वाला होगा। हालांकि ध्वनि प्रदूषण के मापदंड नियमानुसार अलग होते हैं जो ध्वनि की तीव्रता और दबाव पर आधारित होते हैं। 


देवास के समाजसेवियों ने खोले दिल तो खोखले हुए जिम्मेदार ?


    म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल मंगलवार को पूरे प्रदेश के शहरों में सायरन बजाने का आदेश दिया है ताकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के लिए जागरुक किया जा सके । इधर शहर देवास में युथ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़ के ने बताया कि पेट्रोल, डीजल और एवं एलपीजी की बढ़ती कीमतों के विरुध्द सायरन, सिटी और पूंगी बजाई जाएगी। 

बहरहाल देखना होगा कि सायरन, सिटी और पूंगी किस स्तर तक जनता को जागरुक करती है ?




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय