शर्म जरुरी है ! क्यों ट्रांसफर और खबर पर बौखलाए अधिकारी ?



देवास। जिले में भारत सागर न्यूज ने आबकारी विभाग की एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें जिम्मेदारों से किये गए सवालों का उल्लेख स्पष्ट था। गौरतलब है कि भौरांसा स्थित एक शराब दुकान पर एक नाबालिक किशोर सिटी बजाकर ‘‘भाव में भारी कमी’’ की तख्ती लेकर बैठा था और मादक पदार्थ का प्रचार कर रहा था। उक्त नाबालिग से संबंधित विडियो भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसी आधार पर जिम्मेदारों ने संभवतः दुकान संचालक पर कार्यवाही भी की थी। भारत सागर न्यूज ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कुछ दिनों बाद कई अधिकारियों की अदला-बदली इस विभाग में हुई थी। जिसके बाद सोनकच्छ से देवास और देवास से सोनकच्छ अधिकारियों के तबादले भी हुए थे। खबर के बाद बालक का पता चला या नही यह तो विभाग के जिम्मेदार और दुकान वाला जाने लेकिन पत्रकारों की सही खबरों पर झल्लाये जिम्मेदार इंतजार में थे कि कब इनके खिलाफ लिखने वालों के खिलाफ इन्हें बोलने का मौका मिले। हालांकि भारत सागर न्यूज किसी के विरोध और पक्ष की बात नही करता । 

शर्म करो आबकारी ! भाव में भारी कमी.. नाबालिक किशोर शराब का कर रहा प्रचार...?

इसी बात को लेकर बौखलाए अधिकारी ने सोमवार को एक कार्यवाही कवरेज के दौरान एक पत्रकार को अपने अधिकारी होने की धौंस दे डाली। यहां तक तो ठीक था अधिकारी ने तो यह तक कह डाला कि उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है ! 

आखिर जिम्मेदार अधिकारी उस खबर से इतना क्यों बौखलाएं ? यह प्रश्न का विषय है । लेकिन एक किशोर खुलेआम रोड के समीप शराब का प्रचार गलत तरीके से करें और इसमें विभाग आंखें बंद कर देखें तो इसमें शर्म किसे आना चाहिये ? यह बात पाठक स्वयं समझ सकते हैं। लेकिन एक जिम्मेदार ने जब कहा कि क्या आबकारी शराब बिकवा रही है ? तो दिल पसीज गया कि हे भगवान आबकारी विभाग ने ही तो ठेके दिये हैं शराब बेचने के वो भी नियमों से । अगर नियमों को तोड़ने वालों पर विभाग कार्यवाही न कर पाये ंतो उसके लिए शर्म की बात स्वाभाविक है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय