देवास में कोरोना जागरुकता में प्रशासन का सायरन तो यूथ कांग्रेस ने बजाई महंगाई की पूंगी ?


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के बाद कोरोना को लेकर जागरुकता के लिए जिला प्रशासन ने 2 मिनट के लिए वाहनों के सायरन बजाए इधर यूथ कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में भोपाल चौराहे पर पूंगी बजाई। सायरन बजाने के बाद प्रशासन के द्वारा मास्क भी वितरित किये गए । वहीं कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंक्तिबध्द मास्क के अभाव में देखी गई। कार्यकर्ताओं ने दुपट्टो को ही मास्क की जगह प्रयोग कर रखा था। इधर युथ कांग्रेस ने महंगाई की पूंगी बजाकर खूब नारेबाजी की।



  • कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता हेतु बजा सायरन
  • कलेक्टर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक लोगों ने मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी पालन करने का लिया संकल्प
  • कलेक्टर एवं एसपी ने वितरित किए मास्क

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने देवास के सयाजी द्वार पर कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने एवं जागरूक करने के लिए मंगलवार को “मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” संकल्प अभियान के तहत प्रात: 11 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों ने खड़े होकर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लिया। इस दौरान एएसपी जगदीश डावर, सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम  महेंद्रसिंह कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन, पत्रकारगण सहित आमजन उपस्थित थे।

कलेक्टर  शुक्ला ने कहा कि कोरोना का संकट फिर से दस्तक दे रहा है। सभी जिलेवासी आज ये संकल्प ले कि घरों से जब भी निकले तो मास्क पहनकर ही निकलेंगे तथा सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। इस दौरान कलेक्टर  शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को मास्क भी वितरित किए। साथ ही समझाईश दी गई कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क ही एक अचूक उपाय है। सभी से अपेक्षा है कि मास्क लगाएं। मास्क लगाने में किसी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण फैलने का कारण बनेगी। जिले के अन्य स्थानों पर भी संकल्प अभियान का आयोजन किया गया एवं आमजन को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।

सायरन बजाते हुए नगरवासियों को किया जागरूक

     कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के “मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क” अभियान की शुरूआत कर सायरन बजाते हुए नगर में फ्लेग मार्च कर आमजन को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। प्रशासन का मार्च सयाजी द्वार से प्रारंभ हुआ जो कि एमजी रोड से नावेल्टी, घन्टाघर, शालिनी रोड से तुकोगंज रोड, नयापुरा, नाहर दरवाजा, लक्ष्मीबाई मार्ग, पठान कुआँ, बड़ा बाज़ार, राजबाड़ा, मुक्ति मार्ग, रामी गुजराती माली धर्मशाला, माली पुरा, लाला लाजपत राय मार्ग, मीरा बावड़ी, शनि मन्दिर, भगत सिंह मार्ग, जिला पंचायत, एमजी हॉस्पिटल से इंदौर मेन रोड, राम नगर चौराहा, जिला कोर्ट, जवाहर नगर चौराहा, विकास नगर चौराहा से टर्न लेते हुए इन्द्रा गाँधी  प्रतिमा चौराहे से होते हुए नगर निगम कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उज्जैन चौराहा, लाल गेट स्टेशन चौराहा, जबरेश्वर महादेव मंदिर, बस स्टैंड, टेकरी सीढ़ी मार्ग, भोपाल चौराहा, मक्सी रोड, राज पेलेस, छोटी- बड़ी मण्डी, बीएनपी गेट, आवास नगर व बीएनपी पर सम्पन्न्‍ हुआ।


Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?