वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ?



राहुल परमार, देवास। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में देवास के समाजसेवकों के साथ प्रशासन ने पूरे भारतवर्ष में मिशाल पेश की थी। जब भी शहर को मौका मिला है तब शहर के लोगों ने दिलखोलकर अपनी सेवाएं दी हैं। चाहे वह देवास में होने वाले नवरात्रि उत्सव का आयोजन हो अथवा कोरोना का लॉकडाउन ! लेकिन यह क्या ? देवास इस बार अपनी सेवा देने में कहां फिसड्डी रह गया। आखिर देवास के समाजसेवक और प्रशासन ने इस बार आंखें क्यों बंद कर ली है। मौका है शहर में सेना में भर्ती होने के लिए आये नवयुवकों के संघर्षमयी ठहरने के दृश्यों का । और जब उपर से प्रभु की कृपा अलग से बरस रही हो तो क्या कहना ? देवास में अपने भाग्य आजमाने आये नवयुवकों के समुह जहां स्थान मिल रहा वहां ठहरने को मजबूर हैं। वैसे प्रशासन ने मौका मुआयना तो किया है लेकिन इनके ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं में कमी होना देवास के लिए शर्मिंदगी का विषय है। उपर से मौसम की मार इन व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ा रहा है। 

एक ओर तो मुख्यमंत्री जी को मच्छर काट ले तो अधिकारियों के तबादले हो जाते हैं और दूसरी ओर देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को मच्छर का भोजन बनकर रात गुजारना पड़ रही है। वहीं युवाओं के लिए इस ओर प्रशासन और जिम्मेदारों का ध्यान नही है। 



गौरतलब है कि देवास में सेना भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर रैली का आयोजन होना है जो मौसम के कारण आगे बढ़ चुका है। ऐसे में इन युवाओं के रहने खाने के संकट को सरकार ने गंभीरता से नही लिया है। हालांकि सोशल मिडिया पर मैसेज वायरल होने पर युवाओं के ठहरने का कुछ प्रबंध हो सका है। लेकिन क्या शहर के जिम्मेदार केवल अपनी हास्य परिस्थिति आने पर ही निर्णय लेते हैं ? जबकि शहर के प्रायोजित कार्यक्रमों में उनकी भूमिका सराहनीय रखने की कोशिश की जाती रही है। 

देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर मिला है। देवास जिले में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 30 मार्च 2021 तक कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में होगा। सैनिक भर्ती रैली उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के 15 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। सैनिक भर्ती रैली के लिए 49 हजार 987 युवाओं ने पंजीयन कराया है। 

जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय महू से प्राप्त जानकारी अनुसार युवाओ के लिए जो तिथि निर्धारित है उस निर्धारित तिथि के एक दिवस पूर्व रात्रि 11 बजे तक रैली स्थल पर उपस्थित होना है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए रैली में भाग लेने के लिए कोविड-19 का प्रमाण-पत्र अनिवार्य साथ लाना है। कोविड-19 प्रमाण-पत्र नियत दिनांक से दो दिवस पूर्व का ही मान्य होगा। 

सोलजर जीडी पोस्ट के लिए 21 मार्च को इन्दौर, झाबुआ और रतलाम जिले के लिए, 22 मार्च को बुरहानपुर, नीमच और उज्जैन जिले के लिए, 23 मार्च को खण्डवा, शाजापुर और आगर मालवा जिले के लिए और 25 मार्च को बडवानी, धार और मंदसौर जिले के लिए आयोजित की जायेगी। 

सोलजर ट्रेडमेन पोस्ट के लिए भर्ती रैली 26 मार्च को देवास, इन्दौर, मंदसौर और रतलाम जिले के लिए, 27 मार्च को बडवानी, बुरहानपुर, धार, खण्डवा, झाबुआ, खरगौन, नीमच, शाजापुर, अलिराजपुर और आगर-मालवा जिले के लिए आयोजित की जायेगी। 

सोलजर तकनीकी पोस्ट के लिए 28 मार्च को उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के 15 जिलों के लिए तथा अन्य बेलेन्स केटेगरी के लिए 30 मार्च को उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के 15 जिलों के लिए भर्ती रैली देवास में आयोजित की जायेगी।


Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?