#देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ? UP के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज !





  • देवास में आर्मी भर्ती के लिए बनाये फर्जी कागज ? 
  • उत्तरप्रदेश के 3 युवाओं पर मामला हुआ दर्ज ! 
  • फर्जी कागज बनाकर भर्ती होना चाहते थे युवा ?
  • तीनों के खिलाफ 420 की धारा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज    


देवास में आर्मी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। कई युवा देश सेवा में कार्य करने के लिए देवास में अपना भाग्य आजमा रहे हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लेकिन तीन युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने देवास में आकर अपनी नकारात्मक कला का प्रदर्शन किया है। 

जी हॉं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें यह तीन युवा अपने नाम के फर्जी कागज बनाकर सेना में भर्ती होने के लिए देवास आये थे। लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस महू के कारण इनकी कलात्मक धोखाधड़ी सफल नही हो सकी। वैसे यह भर्ती आसपास के कुछ जिलों के लिए ही थी लेकिन इन तीनों युवकों के द्वारा अपने नाम से मध्यप्रदेश के जिलों के फर्जी दस्तावेज में निवासी प्रमाण पत्र सहित अन्य फर्जी कागज बनाकर यहां से भर्ती होने का प्रयास किया जा रहा था। इन तीनों का नाम अमित शिवानंद शर्मा निवासी गाजियाबाद, योगेंद्र नाथू सिंह निवासी बुलंदशहर, राकेश राजवीर सिंह निवासी बागपत बताया जा रहा है। तीनों युवक उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। 




नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ 420 की धारा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे युवाओं का कहना है उन्हें किसी व्यक्ति ने सेना में भर्ती के लिए यहां भेजा है। हो सकता है कि यहां कोई गिरोह कार्य कर रहा हो जो आर्मी में भर्ती के लिए युवाओं को आर्थिक रुप से भी लूट रहा हो। देश सेवा में काम करने के लिए युवाओं द्वारा किया गया यह कृत्य आखिर क्यों किया गया ? यह अभी रहस्य बना हुआ है जो कि पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय