कोरोना मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर की जाएगी कार्यवाही - मंत्री सारंग

  • चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री  विश्वास सारंग ने आष्टा में क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली
  • मंत्री सारंग ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया कोरोना कर्फ्यू का जायजा



सीहोर/आष्टा, रायिंसंह मालवीय । चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री सारंग ने आष्टा में क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली । इसके बाद उन्हानें ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित पैकेज से अधिक राशि की वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अस्पतालों के लिए जो भी उपकरणों की आवश्यकता होगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद पंचायत आष्टा के सभा गृह आयोजित बैठक में सारंग ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक किया जाए कि वे स्वयं आगे आकर अपने गांव, अपने मोहल्ले तथा अपने वार्डों को पूर्णतः बंद रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से स्वयं कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जायेंगा तो इसके शीघ्र और सार्थक परिणाम मिलेंगे तथा कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

 ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, एसपी एसएस चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष् रवि मालवीय एसडीएम विजय मण्डलोई एसडीओपी मोहन सारवान एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय