पोषण आहार लेना जरूरी, लेकिन सोशल डिस्टेंस में अस्पताल फेल ? ऐसे स्वस्थ होने वाले मरीजों पर क्यों ले रहे रिस्क ?



राहुल परमार, देवास। अमलतास हॉस्पिटल के पी.आर.ओ. संजीव कुमार पंजाबी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यहां प्रतिदिन अति गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है । यहां भर्ती होने वाले कोविड मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार होना शुरू जाता है । इसकी मुख्य वजह है दवाइयों और इलाज के अलावा अस्पताल प्रबंधन डाइट एक्सपर्ट की सलाह पर मरीजों को सही मात्रा में पोषण आहार प्रदान करना है । जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनने लगती है और मरीजों की तबीयत में सुधार आने लगता है । अमूमन देखने में आता है कि कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बाद पर्याप्त मात्रा में खाना - पीना छोड़ देता है जिससे उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है और ऐसा करना मरीज के लिए घातक सिद्ध हो जाता है । रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए सही मात्रा में पोषण लेना आवश्यक है । विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में पूरी क्षमता के साथ मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन का पूरा फोकस मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ-साथ अपनी सुविधाओं को भी समय रहते दुरुस्त करना है । ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन एवं अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण यह हॉस्पिटल मरीजों की स्वस्थ होने का रिकवरी रेट ज्यादा है। पी.आर.ओ. ने बताया कि 9 मई को 52 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। 

इसी जारी प्रेस नोट में आये फोटो में कहीं भी सोशल डिस्टेंस का नियम दिखाई नही दे रहा है। संभवतः इसमें एक महिला मरीज के स्वस्थ होने का बोध दिखाई पड़ता है। लेकिन मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बिना सोशल डिस्टेंस के जारी किया गया फोटो ही अस्पताल के अनुशासन की गाथा कहता है। अपने प्रेस नोट में सभी नियमों और अनुशासन का गुणगान करने वाले जिम्मेदार यह भूल गये कि फोटो बिना सोशल डिस्टेंस के जारी कर दिया गया है। अब यहां मात्र प्रेस नोट जारी करने से कैसे मान लें कि जो लिखा वह ठीक है क्योंकि यहां जो दिख रहा है, वह तो ठीक दिखाई नही पड़ता ! आखिर स्वस्थ मरीज के साथ इस प्रकार गैरअनुशासन के फोटों जारी किये जावें तो कैसे चलेगा प्रबंधन ? और यदि इसमें स्वस्थ मरीज नही भी है तो फिर प्रेस नोट का औचित्य समाप्त हो जाता है। 

बहरहाल मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर हो,यही कामना है। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय