सोया कंपनी में बगैर सैफ्टी के कार्य कर रहा था मजदूर ? 15 फीट की ऊंचाई से गिरने पर हुई मजदूर की मौत !

 सोया कंपनी में बगैर सैफ्टी के कार्य कर रहा था मजदूर, 15 फीट की ऊंचाई से गिरने पर हुई मजदूर की मौत 



देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित कृति सोया कंपनी में ठेका मजदूर की मौत कार्य करने के दौरान हो गई थी। बताया गया है कि मजदूर कंपनी में सीमेंट की शीट चढ़ाने का कार्य कर रहा था और पुरानी शीट पर पैर रखा तो नीचे गिर गया जिसमें उसे सिर में गंभीर चोंट आई थी। गंभीर अवस्था में घायल मजदूर को जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं कहा जाए तो कंपनी में ठेकेदार मजदूरों से बगैर किसी सेफ्टी के कार्य कराते हैं और हादसा हो जाने पर उनकी लापरवाही उजागर होती है। 

कल दोपहर करीब ढाई बजे के दरमियान औद्योगिक क्षेत्र स्थित कृति सोया कंपनी में ठेका पद्धति में कार्य कर रहा मजदूर मदन पिता छीतूलाल प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी भौंरासा कंपनी में 15 फीट ऊपर सीमेंट की शीट बदल रहा था। उस दौरान उसका पैर पुरानी शीट पर रखा तो वह नीचे गिर गया जिसमें उसे सिर में गंभीर चोंट आई तत्काल उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम किया व घटना की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी चिकित्सालय आ गए थे।



मृतक के छोटे भाई दीपक ने बताया कि उनका भाई सुनील प्रजापति के साथ बाइक पर प्रतिदिन सोया कंपनी में कार्य करने के लिए आते थे। उन्होनें कंपनी ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्हें कई महिनों से मासिक वेतन भी नहीं दिया गया था। उन्होनें बताया की उनका बड़ा भाई पिछले चार महिनों से कंपनी में कार्य कर रहा था। बताया गया था कि कल कंपनी के कुछ अधिकारी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे, जहां मजदूरों व मृतक के परिजनों पर अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाए, वहीं काफी देर तक मामले को लेकर चर्चाएं चलती रही। 

कंपनी में लापरवाही से कराया जा रहा था कार्य

मृतक के छोटे भाई दीपक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृति सोया कंपनी में ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से लापरवाही पूर्वक कार्य कराया जा रहा था अगर कोई सेफ्टी की गई होती तो बीस फीट ऊपर से मेरा भाई नीचे नहीं गिरता। मदन प्रजापति के साथ का कर रहे मोहम्मद तौफीक शेख, सुनील प्रजापति ने बताया हम चार लोग सीमेंट की शीट चढ़ाने का काम कर रहे थे और करीब ढाई बजे नीचे आ रहे थे, दूसरी नई शीट लेने आते समय पुरानी सीट पर मदन का पैर रखा गया और करीब बीस फिट नीचे गिरा हम लोग नीचे आए और लोगों को बुलाया पर तब तक वह बेसुध हो गए थे और अस्पताल आए तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय