हॉस्पिटल परिसर से चोरी गई बाइक व बदमाश पुलिस गिरफ्त में
बाइक चोरी को बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पुलिस ने धरदबोचा
सोनकच्छ। नगर में आए दिन बाइक चोरी कि घटना बढ़ती जा रही है। चोर इतने शातिर है कि जरा सी नजर हटने पर बाइक गायब कर देते है, ऐसे शातिर चोर अक्सर बच जाते है या गाड़ी मालिक खुद उसके जुगाड़ से गाड़ी ले आते है। एक ऐसे ही शातिर चोर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जो गत महिनों में बस स्टेण्ड व अस्पताल परिसर से चुरा कर फरार हो गया था।
दो दिनों पूर्व 25 जून शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की बाइक चोर जो 6 माह पूर्व सीएससी सोनकच्छ अस्पताल परिसर से एवं 2 माह पूर्व श्याम हॉस्पिटल सोनकच्छ से मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गया था वह व्यक्ति बस स्टैंड सोनकच्छ पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को थाना प्रभारी हीतेश पाटिल एवं एसडीओपी प्रशांत भदौरिया अनुभाग सोनकच्छ को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया। इसके बाद एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर टीम के प्रभारी राजेश बारेला, सहायक उप निरीक्षक सचिन सोनगरा, सहायक उप निरीक्षक राजेश नायला एवं प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र को सोनकच्छ बस स्टेंड रवाना किया। जब टीम बस स्टैंड पहुंची तो मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अमर पिता अशोक सिसोदिया उम्र 19 वर्ष जाति कंजर निवासी ओड़ बताया। पुलिस ने दबाव बनाकर पूछताछ की तो आरोपी अशोक ने बताया की 6 माह पूर्व सीएचसी सोनकच्छ अस्पताल परिसर एवं 2 माह पूर्व श्याम हॉस्पिटल सोनकच्छ से मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गई बाइक भी जब्त कर ली है।
Comments
Post a Comment