पीपलरावां सोसायटी में मांग अनुसार नहीं आया खाद एवं सोयाबीन का बीज............नाराज किसानों ने किया हंगामा.....




 साजिद पठान की रिपोर्ट

पीपलरावां। खाद एवं बीज की कमी के कारण नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया।वहीं सोसायटी के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया।आपको बता दें कि सोसायटी पीपलरावां अंतर्गत ग्राम मुरमिया, पीरपाल्डिया, सुरजना, पीपलरावां व घट्टियाकला के करीब 1500 किसान आते हैं।मानसून शुरू हो गया है और किसानों को खेतों में सोयाबीन की बुआई करना है ।किंतु किसानों को सोसायटी पीपलरावां से आवश्यकता अनुसार खाद एवं बीज नहीं मिल रहा है।बुधवार सुबह 7 बजे से बड़ी संख्या में किसान सोसायटी के बाहर अपनी पावती लेकर जमा हो गए।सुबह 11 बजे जैसे ही सोसायटी खुलती है किसानों ने खाद व बीज को लेकर हंगामा कर दिया।ग्राम मुरमिया के किसान शंकरदास बैरागी ने बताया कि मुझे 20 दिन पहले खाद -बीज के लिए टोकन दिया गया था किंतु मुझे अभी तक खाद एवं सोयाबीन भी नहीं मिला है।ग्राम घट्टियाकला के किसान विष्णु धाकड़ ने बताया कि किसानों के पास टोकन है किंतु उन्हें बीज नहीं दिया जा रहा है।किसानों के हंगामे के कारण कर्मचारियों ने भी कामकाज बंद कर दिया तथा गेट में ताला लगा दिया।वहीं मामले को लेकर सोसायटी पीपलरावां के सहायक सचिव सत्यनारायण जोशी का कहना है कि हमने 200 क्विंटल सोयाबीन के बीज की मांग की थी।किंतु हमें केवल 30 क्विंटल ही सोयाबीन मिला है।अब 1500 किसानों में 30 क्विंटल सोयाबीन का वितरण करने में परेशानी आ रही है।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय