कम्प्यूटर सेंटर पर चोरों ने किया हाथ साफ,10 कम्प्यूटर सिस्टम व नगदी लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी !


 

बॉक्स में रखे 10 कम्प्यूटर सिस्टम व नगदी चोर लेकर हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में 



देवास। अब तक सूना मकान देख चोर हाथ साफ करते थे किंतु अब चोरों ने कम्प्यूटर सेंटर को भी नहीं छोड़ा,अज्ञात बदमाश अब कम्प्यूटर सिस्टम पर भी हाथ साफ कर गए, शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को शहर के बड़ा बाजार राजबाड़ा क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। यहां पर चोरों ने 10 कम्प्यूटर व नगदी रकम चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने फरियादी कम्प्यूटर सेंटर संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के राजबाड़े में किरण कम्प्यूटर सेंटर पर अज्ञात चोर 10 कम्प्यूटर व नगदी 30 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। इस मामले को लेकर कम्प्यूटर संचालक मनीष चौहान ने नाहर दरवाजा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 

कम्प्यूटर संचालक मनीष चौहान ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार रात को 8 बजे उनका सेंटर बंंद करके गए थे। वहीं शनिवार आज सुबह जब उनके पिता दिलीप चौहान जिनकी सब्जी मण्डी में होटल है वह घर से सुबह 5 बजे होटल पर जा रहे थे तो उन्होनें सेंटर का दरवाजा खुला देखा जिस पर मनीष को तुरंत फोन लगाकर सूचित किया था। जिसके बाद मनीष भी सेंटर पर पहुंचे और देखा तो सेंटर पर सामान अस्त-व्यस्त था व ऊपर की और जाकर देखा कि बारिश के दौरान जिन कम्प्यूटर सिस्टम को एक बॉक्स में डालकर रखा था वह भी गायब था, जिस पर मनीष ने नाहर दरवाजा थाने पर पुलिस को चोरी की सूचना दी ।  

घटना के पश्चात पुलिस ने मौका मुआयना किया वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत चावला भी मौके पर पहुंचे उन्होनें भी घटना की जानकारी संचालक से ली। मामले को लेकर फरियादी ने नाहर दरवाजा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके सेंटर से अज्ञात चोर दो साल पुराने 10 कम्प्यूटर सिस्टम 1 प्रिंटर, जिनकी अनुमानित किमत 1 लाख 35 हजार रूपए व 30 हजार रूपए नगदी चोरी हो गए हैं। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय