कहीं अधिकारी के तबादले और रिलीव नहीं होने को लेकर सवाल, तो कहीं शहर में चारों ओर बिक रही अवैध शराब का बोलबाला

  • कई सवालों के घेरे में आबकारी विभाग 
  • कहीं अधिकारी के तबादले और रिलीव नहीं होने को लेकर सवाल, तो कहीं शहर में चारों ओर बिक रही अवैध शराब का बोलबाला 
देवास। आबकारी विभाग यू तो कई बार चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल आबकारी विभाग के एक अधिकारी का तबादला होने के बाद भी देवास में ही जमे रहने के कारण कई सवाल उठ रहे हैं। दूसरी तरह देवास शहर के आसपास चारों और ढाबों पर परोसी जा रही अवैध शराब को लेकर भी विभाग सवालों के घेरे में है। पिछले दिनों पत्रकारों ने कई ब्लैकरों को रंगेहाथ शराब तस्करी करते हुए पकड़ा भी था। हालात यह हैं कि शहर में कई स्थानों पर शराब बिकते हुए देखी जा सकती है और यही नहीं ढाबों पर तो यह खुलेआम परोसी भी जा रही है। देशी शराब दुकानों से दो पहिया वाहनों से अवैध शराब सप्लाई दिन और रात दोनों समय करने की जानकारी आए दिन सामने आती रहती है। 

क्या है डायरी और एरिया का गणित 
शराब कारोबारियों के बीच एक बेहद प्रचलित शब्द डायरी और एरिया भी है। चाहे पुलिस हो या आबकारी विभाग, ये हर साल अवैध शराब पर कार्रवाई करते तो हैं, लेकिन इस कार्रवाई की जद में डायरी और एरिया वाले नहीं दिखाई देते हैं। जानकारों के अनुसार शराब दुकान के आसपास के क्षेत्र में कुछ लोगां को ठेकेदार की तरफ से शराब बेचने की छूट मिली होती है। ये लोग दुकानों के शराब लेकर छोटी-मोटी दुकानों के माध्यम बेचते हैं। इस पूरे सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए कोई ठोस प्रयास होता नजर नहीं आता है। मामले में विभागीय अधिकारियों का रवैया भी सवालों के घेरे में ही रहता है। 

कुर्सी है फेविकोल का मजबूत जोड़
देवास आबकारी की कुर्सी का जादू भी ऐसा है कि अधिकारी तबादला होने और लगातार सवाल उठने के बाद भी यहां जमे रहते हैं। फिलहाल काम प्रभारी अधिकारी देख रहे हैं और उनका भी तबादला हो चुका है। सहायक आबकारी आयुक्त कब आएंगे यह भी कोई बताने की स्थिति में नही है। तबादला होने वाले अधिकारी के पद नहीं छोड़ने के पीछे यहां किसी अन्य अधिकारी के नहीं आने को भी वजह बताया जा रहा है। बहरहाल सवाल फिर भी वही है कि देवास शहर और आसपास कई स्थानों पर परोसी जा रही अवैध शराब पर कब और कैसे लगाम लगेगी। फिलहाल शाम होते ही अवैध अहाते गुलजार हो रहे हैं।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय