बागली रियासत के महाराज राजा छत्रसिंह जी का निधन, राजपरम्परा की विधि से हुई अंत्येष्टि ...

जगह- जगह हुआ स्वागत, अंतिम यात्रा में उमड़े लोग



देवास/बागली,(सोमेश उपाध्याय)

बागली रियासत के महाराज राजा छत्रसिंह जी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।राजा साहब के निधन के समाचार से क्षेत्रभर में शोक की लहर छा गई।1956 के बाद स्थापित हुए मध्यप्रदेश के पहले राज्य विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा की और से प्रत्याशी भी रहे है।हालांकि बाद में वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.माधवराव सिंधिया के आगृह पर कांग्रेस में शामिल हो कर चुनाव लड़े।वे खण्डवा की पूर्व महापौर भावना शाह के पिता व प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह  के ससुर थे।

राजासाहब की पार्थिव देह को सुसज्जित वाहन में बैठा कर नगर भृमण कराया गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा की । वही रास्ते भर सड़के फूलों से पाट दी गई। राजशाही परम्परा के अनुसार चम्पाबाग में अंत्येष्टि सम्पन्न हुई। मंत्री विजय शाह ,पूर्व मंत्री दीपक जोशी,क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे,पूर्व विधायक तेजसिंह सैंधव,राधेश्याम पटेल,जयवर्धन जोशी आदि ने सम्मिलित हो कर श्रधांजलि दी। शोकस्वरूप पूरा नगर बन्द रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!