अमलतास हॉस्पिटल प्राईड अवार्ड से सम्मानित।

 अमलतास हॉस्पिटल प्राईड अवार्ड से सम्मानित। 



देवास-कोरोनाकाल के मुश्किल समय में उत्कृष्ट कार्य करने पर अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डॉ.अश्विन सोनगरा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत,डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े,हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट को देवास प्राईड आवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान समारोह शनिवार को एक होटल में आयोजित किया गया था...



कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने इस अवसर पर कहा कि अमलतास हॉस्पिटल कोरोना काल में हमारे शहर के लिए वरदान साबित हुआ। अन्यथा हमें इस विकट समय में इंदौर, उज्जैन के भरोसे रहना पड़ता। अमतलास हॉस्पिटल ने देवास के अलावा उज्जैन, शाजापुर, आगर, सहित कई जिलो के मरीजो का ईलाज किया है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि अगर अमलतास हॉस्पिटल नही होता तो देवास की स्थिति क्या होती। कोरोना काल में अमलतास हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अमलतास हॉस्पिटल के चैयरमेन ने कहा कि देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार एवं देवास महाराज विक्रम सिंह पवार से जब मेरी चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि हमें देवास को एक नया रूप देना है। जिससे देवास की एक अपनी पहचान बने। मैं उनके विजन की तारीफ करता हूँ और हम वादा करते है कि हम कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करेंगे,अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी इंदौर उज्जैन जाने की जरूरत नहीं होगी। हॉस्पिटल इंडस्ट्रीज एज्युकेशन का पूरा योगदान करना चाहेंगे। मेरे पिता सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग हमें मिला। कलेक्टर सर का विशेष सहयोग हमें रहा। हमारा मिशन है कि किसी भी मरीज को देवास से इंदौर न जाना पड़े। आगे जाकर हम कार्डीयोलाजी, एंजयोग्राफी, एंडोस्कोपी का ईलाज भी अमलतास में होगा। 

प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि कोरोनाकाल में अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया और चैयरमेन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल में बेहतर सेवाएं देना संभव हुई है। देवास के अलावा उज्जैन, शाजापुर, आगर, जिले के कोरोना मरीज अमलतास हॉस्पिटल में पहुंच रहे थे। जिनका उपचार किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय