देवास में रेल रोकने जा रहे किसानों को पुलिस व प्रशासन ने रोका, ज्ञापन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

 


देवास ,लखीमपुर हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देशभर में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को देवास रेल्वे स्टेशन पर जिलेभर के किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेतृत्व में पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नोरबाजी की। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल ने बताया कि जिले से बड़ी तादात में किसान रेल्वे स्टेशन पहुंचे और पहले बेरिकेट्स को हटाकर आगे बढ़े तो पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया। फिर भी किसानों का जखीरा रेल्वे स्टेशन गेट तक पहुंच गया। किसानों के करीबन आधे घंटे नारेबाजी के बाद नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानो से बातचीत कर समझाया। तब जाकर किसानों का आंदोलन समाप्त हुआ। तत्पश्चात किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व पुलिस बल मौजूद था।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!