शहर में कोरोना की दहशत गई तेल लेने .... जिम्मेदार लगे इवेंट मैनेजमेंट में .... बच्चों को घंटो बैठाया कड़ी धूप में .... तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के बीच वृहद आयोजन Sports News Dewas



राहुल परमार, देवास। शहर में इन दिनों इवेंट्स की धूम देखी जा रही है। चाहे वह शंकरगढ़ हो या कल शुक्रवार को हुए ओलंपिक महोत्सव हो । अलग- अलग स्थानों पर खेल और मनोरंजन गतिविधियां देखी जा रही है। इधर दूसरी ओर एक गाड़ी पर मास्क न लगाने पर कार्यवाही करने वाला प्रशासन ही इन बच्चों को खतरे में डाल रहा है। कल हुए एक कार्यक्रम में बच्चों को काफी देर तक धूप में बैठाया रखा। जबकि इन्हीं बच्चों के खेल को निखारने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम जिला ओलंपिक खेल का उदघाटन करने आये मुख्य अतिथियों और अन्य जिम्मेदारों के लिए बड़े डोम की व्यवस्था की गई थी। यदि व्यवस्था करने वाले जिम्मेदार बच्चों के लिए थोड़ी देर टेंट व्यवस्था ही कर देते तो कौन सा खर्चा बढ़ जाता ? जिम्मदारों की छांव और मेहनतियों की धूप काफी देर तक मीडिया ग्रुप्स में चर्चा का विषय बना रहा लेकिन वह केवल ग्रुप्स तक ही सीमित रह गया। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। हजारों बच्चे बिना किसी गाईडलाइन के कार्यक्रम स्थल पर थे। जबकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दे रखा है। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण हो चुका है इसलिए कई लोगों तक कोरोना का प्रभाव कम माना जा रहा है लेकिन 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को यह टीका नहीं लगा है। यह भी माना जा रहा है कि बच्चों पर यह खतरा सबसे अधिक है। आखिर प्रशासन बच्चों को लेकर इतना लापरवाह क्यों हो रहा है ? कार्यक्रम में जब यह सब सोशल मीडिया पर आयोजकों ने देखा तो प्रेस नोट के लिए फोटो जरुर अतिथियां ने धूप में खिंचाया। 

बैठक और पानी तक के लाले पड़ गये कार्यक्रम में .... 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों सहित कई मेहमानों को पानी और बैठने तक के लिए तरसना पड़ा। यहां तक कि विशेष आमंत्रण पर बुलाये गये मीडियाकर्मियों तक को अव्यवस्थित बैठना पड़ा। जिस स्थान पर 3 लोगों की बैठक व्यवस्था थी वहां फसफंसाकर 5 लोग बैठे थे। ऐसे में प्रशासन को चाहिये कि व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये। न कि स्वयं की मार्केटिंग पर ! कार्यक्रम में शामिल हजारों खिलाड़ियों ने न तो मास्क ही लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच आयोजकों की यह लापरवाही जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए गंभीर साबित हो सकती है। 



ओलंपिक को क्या लिख दिया ..... ? 

इसी कार्यक्रम में मंच पर लगा फ्लेक्स चर्चा का विषय बना रहा । इस फ्लेक्स में ओलंपिक शब्द गलत लिखा हुआ था। जिस पर पूरे सोशल मीडिया पर जिम्मेदारों पर तंज कसे गये। 





    

नगर निगम द्वारा जारी प्रेस नोट में एक भी प्रतियोगिता का फोटो नहीं ..... 

देर शाम नगर निगम की ओर से उक्त कार्यक्रम का प्रेस नोट जारी किया गया। इसमें कहीं भी किसी प्रतियोगिता का फोटो उपलब्ध नहीं था। जबकि कार्यक्रम ही प्रतियोगिता के उद्घाटन का था। लेकिन नगर निगम को केवल अतिथियों को उपकृत करना था तो उन्होने केवल अतिथियों के साथ वाले फोटों ही प्रेस नोट में साझा किये। और अंत में प्रतियोगिता के परिणामों को । इससे स्पष्ट है कि नगर निगम को बच्चों के खेलों की बजाय खुद की मार्केटिंग की अधिक फिक्र है। 




    

कार्यक्रम में नगर निगम देवास द्वारा प्रायोजित खेल महोसव प्रथम ओलंपिक खेल 2021 का उद्घाटन समारोह श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड पर संपन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष विशालसिंह चौहान आयुक्त नगर पालिक निगम ने बताया कि 24 से 28 दिसम्बर तक आयोजित खेल महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ एवं विधायक थी। विशेष अतिथि चंद्रमौली शुक्ला कलेक्टर, डॉ. शिवदयाल सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अशोक खंडेलिया अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत विशालसिंह चौहान, अनवर खान एवं हेमंत सुवीर ने पौधे भेंट कर किया। 

प्रतियोगिता के परिणाम - रग्बी बालक वर्ग - महांकाल एकेडमी ने खातेगांव को  1-0,सनातन क्लब ने एस्कोर्ट जूनियर कालेज को 3-0,सेंडी एकेडमी ने ओराइन एकेडमी को2-0 ,अनामय स्कूल ने इम्पीरियल एकेडमी को 2-0 से हराया।

ट्रेडिशनल लाठी-बालिका 14 वर्ष - समीक्षा लबासे प्रथम, लक्ष्मी चावड़ा द्वितीय, हर्षिता केलकर तृतीय। बालिका 17 वर्ष, पायल सावले प्रथम, दिशा नरवले द्वितीय, सोबना सोलंकी तृतीय, 19 वर्ष बालिका तनु चौहान प्रथम, तनिषा प्रजापत द्वितीय, अर्चना राठौर तृतीय, बालक 19 वर्ष आदर्श चौहान प्रथम, पीयूष पटेल द्वितीय, विवेक देवड़ा तृतीय। 

बैडमिंटन बालिका वर्ग रचेल चौधरी ने प्रियांशी थापलिया को 21-10, 21-11, अश्लेषा तिवारी ने अनन्या चौधरी 21-12, 21-09, भूमिका वर्मा ने अक्षिता पांचाल 21-08,10, लक्ष्मी सातालकर ने तुलसी श्रीनिवास को  21-13,21-10 अंको से परास्त किया।

बालक वर्ग- पृथ्वी पाटिल ने अक्षत श्रीवास्तव को 21-08,21-05 एवं हर्षवर्धन शाह ने राजवीर ठाकुर को 21-15, 21-17 अंको से हराया।

एक समय देश में घासलेट लेने के लिए लंबी कतार देखी जाती थी। कोई आवश्यक कार्य आ जाने पर यदि कोई पूछता तो कहा जाता था कि वो तेल लेने गया है। यह एक कहावत है। आज पाश्चात्य संस्कृति के बीच इस शब्द का गलत अर्थ निकाल लिया जाता है। ऐसे में चाहिये कि अपना नजरिया सुधारा जाए। 


Comments

Popular posts from this blog

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...