अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन......

धरना प्रदर्शन देकर तमिलनाडु सरकार का पुतला किया दहन 

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंगलवार दोपहर में तमिलनाडु सरकार के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया गया, जहां वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात तमिलनाडु सरकार का पुतला भी दहन किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गत दिनों किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री जब मुख्यमंत्री परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थी तो वहां की पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिन्हें रिहा करने को लेकर उक्त प्रदर्शन किया गया, साथ ही किशोरी को न्याय दिलाने की मांग भी की गई। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सहमंत्री मोनिका पाटीदार ने बताया कि विगत दिनों तमिलनाडु में एक नाबालिग छात्रा को कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया। यह बात वह सबको बताती है उसका एक वीडियो भी वायरल करती है और वह सुसाइड कर लेती है। 

पीडि़त छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जब मुख्यमंत्री परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन करती है तो वहां की पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है और जेल में बंद कर दिया जाता है। आज हमारे द्वारा जो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है यह हमारी बहन लावण्या को न्याय दिलाने की मांग व निधि त्रिपाठी को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर किया जा रहा है। युवा तरुणाईयो द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु सरकार का पुतला भी जलाया गया।

उसके पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चिमनाबाई स्कूल से सयाजी द्वार तक रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचे। वहां कुछ देर के लिए एबीवीपी के पदाधिकारियों का उद्बोधन भी हुआ उसके बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया। 

गौरतलब है कि कल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन स्थानीय सेंट्रल इंडिया एकेडमी में चल रहा है जिसमें 17 जिलों से करीब 500 प्रतिभागी भाग लेने के लिए देवास पहुंचे थे, उनके द्वारा ही आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया था। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?