Dewas - मिलावट खोरो पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 52 किलो नकली मावा किया जब्त

आरोपी के पास से पुलिस ने 12 हजार रूपए का 52 किलो मावा किया जब्त 








देवास। मिलवाटखोरों पर पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार सुबह बस स्टेण्ड से नकली मावा मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से जब्त कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उज्जैन से 52 किलो मावा बस से लेकर निकला था जो देवास लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 


मिलावटखोरों के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रविवार को भी कोतवाली थाना पुलिस ने नकली आइस्क्रीम बनाने वाले पर कार्रवाई की थी। वहीं सोमवार सुबह बस स्टेण्ड पर मुखबिर की सूचना पर 52 किलो नकली मावा जिसकी अनुमानित किमत 12 हजार रूपए सहित आरोपी विजय पिता शंकरलाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम अरलावदा तहसील बागली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी उज्जैन से देवास की और आई फ्री इंडिया बस से मावा लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ी तादात में मिलावटी मावा लाकर बाजार में बेचता था। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 व खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 



कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक युवक को मिलावटी मावे के साथ बस स्टेण्ड से पकड़ा था। उक्त मावा युवक ने उज्जैन से मंगवाया था। फिलहाल युवक के खिलाफ धारा 420 भादवि एवं 7 खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 के तहत प्रकरण दर्ज किया है व पूछताछ जारी है। 



इनका रहा सराहनीय कार्य :

कोतवाली थाना निरीक्षक उमराव सिंह, उनि राकेश नरवरिया, उनि राहुल पाटीदार, आर. श्याम बिहारी शर्मा, राजेश गुप्ता, राहुल धमनिया का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय