श्रध्दांजलि - पत्रकारिता क्षेत्र में ‘‘मामा’’ ने छोड़ी अमिट छाप ....

कलेक्टर ने पंवार के आकस्मिक निधन पर दी आर्थिक सहायता 



देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में पत्रकारिता क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ देने वाले दंबग और निष्पक्ष पत्रकार राजेश पंवार का बुधवार देर रात को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना जैसे ही लोगों को मिली किसी को विश्वास ही नहीं हुआ की राजेश का निधन हो गया है। वैसे राजेश पंवार को सभी लोग ‘‘मामा’’ के उपनाम से अधिक जानते थे। हर खबर पर तीखी नजर और घटना स्थल पर पहुंचकर खबरों को मौके से बनाना यह कार्य मामा के लिए बहुत आसान कार्य रहता था। गुरूवार सुबह मामा की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से निकली जिसमें पत्रकारों के साथ विभिन्न समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। वहीं गुरूवार शाम को कलेक्टर ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिजनों को दी। 

भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए -
https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq



पत्रकारिता क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ देने वाले राजेश पंवार ‘‘मामा’’ का आकस्मिक निधन बुधवार देर को हृदयघात से हो गया था। ‘‘मामा’’ के निधन की खबर जिसने भी सुनी वह इस बात पर विश्वास नहीं कर सका। गुरूवार सुबह ‘‘मामा’’ के निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के पत्रकारों के साथ डीएसपी किरण शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में विभिन्न समाजजन शामिल हुए थे। अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची जहां शोक सभा में मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेश पंवार ‘‘मामा’’ समर्पित भाव से पत्रकारिता करते थे। खबरो के मामले में हमेशा जुझारू और सक्रिय रहते थे। ‘‘मामा’’ सबसे पहले खबरों को प्रसारित करने में माहिर थे। ‘‘मामा’’ के आकस्मिक निधन से शहर में पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।


कलेक्टर ने किया शोक व्यक्त

कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने पत्रकार राजेश पवार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती आरती पवार को भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 51 हजार रूपये की सहायता दी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर एवं प्रेस क्लब संरक्षक विनोद जैन ने पत्रकार राजेश पंवार की पत्नी श्रीमती आरती पंवार को चेक घर जाकर सौंपा। इस दौरान अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पत्रकार श्री पवार के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। 

भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए -
https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय