अमरनाथ यात्रा के लिए कल से शुरू होगा पंजीयन.......

30 जून से होगी यात्रा प्रारंभ 11 अगस्त तक चलेगी



देवास। वर्ष 2019 में धारा 370 हटाने के दौरान यात्रा 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दी गई। इसके पश्चात वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस वर्ष बाबा अमरनाथ की यात्रा इस बार 30 जून से प्रारंभ होकर 11 अगस्त  तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए दर्शनार्थियों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा। पंजीयन का कार्य अप्रैल माह से प्रारंभ होगा। जिला अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया आगामी दिनों में प्रारंभ हो जाएगी। फिलहाल यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

शिवशक्ति सेवा मंडल के विनोद जैन व महेश कारपेंटर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए कल 1 अप्रेल से पंजीयन आरंभ होंगे। प्रतिवर्ष जम्मू-काश्मीर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते है। श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी है। यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट वर्तमान तिथि का ही मान्य होगा। श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत डॉक्टरों सूची जारी होने के बाद जिला चिकित्सालय में हेल्थ चेकअप की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। इच्छुक यात्री पंजीयन फॉर्म तथा हेल्थ सर्टिफिकेट साथ लेकर हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के निर्णयानुसार इस बार भी डॉक्टरों द्वारा चेकअप करने के बाद ही यात्रा पर जाया जा सकेगा। इन टेस्टों में प्रमुखत: हीमोग्लोबिन, ईसीजी, ब्लड ग्रुप, हार्ट चेकअप, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाती है। साथ ही वैरीफाई किया जाता है यात्री यात्रा पर जाने योग्य है या नहीं। साथ ही जिन्होंने पहले से मेडिकल करवा रखा है वह मान्य नहीं होगा। अमरनाथ श्राईन बोर्ड द्वारा नामित सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया गया चेक अप ही मान्य होगा।

इन स्थानों से नि:शुल्क फॉर्म वितरित किए जा रहे  

श्री अमरनाथजी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए शिवशक्ति सेवा मंडल यात्रियों को नि:शुल्क फॉर्म प्रदान करता है। इसके लिए मां चामुंडा स्पोर्टस पाइंट शुक्रवारिया हाट पर संजय पारखे, प्रजोत पारखे, सयाजी द्वार के सामने स्थित गोवर्धन पहलवान की पान की दुकान, बस स्टैंड पर श्रीराम भोजनालय, कोतवाली के सामने बागलीकर एडवर्डटाइजिंग अमित बागलीकर के साथ पवन विजयवर्गीय, पवन खंडेलवाल, जयदेव वर्मा, आनंदसिंह ठाकुर, विनोद जैन, भूपेंद्रसिंह ठाकुर, आशीष व्यास, महेश कारपेंटर से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

शिवशक्ति सेवा मंडल प्रतिवर्ष करता है सेवा

शिवशक्ति सेवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को पंजीयन के फॉर्म उपलब्ध कराना तथा यात्रा के संबंध में यात्रियों को दिशा निर्देश देना ही मंडल का प्रमुख कार्य रहता है।

उम्र का है अनुबंधन

श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आदेश अनुसार 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों को यात्रा करने की परमिशन नहीं होगी। साथ ही जो महिलाएं गर्भवती है, उन्हें भी यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

हजारों दर्शनार्थी जाते हैं दर्शन करने

जून माह में प्रारंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों में बहुत उत्साह देखने को मिलता है। जिले से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए जाते है। ये दर्शनार्थी निजी वाहन, टैक्सी तथा ट्रेन से रिजर्वेशन करवा कर जाते है। इन शिवभक्तों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा की तैयारी यात्रा की तारीख घोषित होते ही प्रारंभ कर देते है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय