भाजयुमो ने सेवा दिवस के रूप में मनाया मोदीजी का 72वां जन्मदिवस, रक्तदान एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया, जिलेभर में कई स्थानों पर हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सशक्त राष्ट्र की ओर गतिमान- राम सोनी
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा, समर्पण एवं संरक्षण को समर्पित हैं। वे नवभारत के जननायक और जन-जन की आकांक्षाओं के प्रतीक है। मोदीजी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और उनके कुशल नेतृत्व में भारत देश एक सशक्त संबल राष्ट्र की ओर गतिमान है। उनका व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को प्रेरित करता है।
यह विचार भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी ने भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर के दौरान व्यक्त किए। भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर जिला अध्यक्ष श्री सोनी के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला चिकित्सालय को सौंपा गया। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ ही रौनक आई केयर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने भी अपनी आंखों का परीक्षण करवाया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव ने रक्तदान किया एवं रक्तदान का महत्व बताया। 
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री सोलंकी, जिला महामंत्री श्री यादव, मनीष सोलंकी, पोपेंद्रसिंह बग्गा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष अनिल चावड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी प्रखर दवे, काशी सारोठिया,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

इसी प्रकार बालगढ़ स्थित मॉडल स्कूल में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सोनी के नेतृत्व में 100 पौधों का रोपण "हरा भरा मध्यप्रदेश"  वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विद्यालय प्राचार्य देवेंद्र बंसल, युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं स्कूल के विद्यार्थी सम्मलित हुए। 
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिले के टोंकखुर्द, बागली, कन्नौद, खातेगांव आदि स्थानों पर अायोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया एवं संपूर्ण मंडलों में "हरा भरा मध्यप्रदेश" आभियान के निमित्त पंचायत स्तर पर पौधारोपण भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय