राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब का हुआ आयोजन......

देवास मीडिया जगत में एक नहीं अनेक खूबी है : विधायक गायत्री राजे पवार
देवास के पत्रकार सकारात्मक शैली के साथ कार्य करते है : कलेक्टर ऋषव गुप्ता



देवास। सच्ची और विश्वसनीय खबरों के लिए देवास मीडिया जानी जाती है। देवास मीडिया जगत की खूबियां एक नहीं अनेक है। मैं हाथ जोडक़र आप सभी को प्रणाम करती हूं उक्त विचार 16 नम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित समारोह/कार्यक्रम में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने पत्रकार साथियों के समक्ष रखें। समारोह में उपस्थित कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि देवास के पत्रकार साथी सकारात्मक भाव के साथ समाचारों का प्रकाशन करता है चैनलों पर दिखाता है। इसी के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा जो कार्य किए गए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।



कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की गई। स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बगलीकर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर संरक्षक अनिलराज सिंह सिकरवार ने प्रकाश डाला। समारोह में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष असलम खान, तरुण मेहता, श्रीकांत उपाध्याय, अनिल राज सिंह सिकरवार का सम्मान किया गया। 



समारोह में उपस्थित देवास महापौर गीता अग्रवाल ने पत्रकारों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए,राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों को अपनी शुभकामनाएं दी, सभापति रवि जैन ने देवास मीडिया की प्रशंसा करते हुए देवास मीडिया के कार्यो का उल्लेख किया। आयुक्त नगर निगम विशाल सिंह ने देवास मीडिया की खूबियों को गिनाते हुए, देवास विकास में मीडिया की भूमिका की सराहना की। 



कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, जिला जनसंपर्क अधिकारी आनंद गुप्ता, नगर निगम पीआरओ उमेश चतुर्वेदी व समस्य मीडियाकर्मी उपस्थित थे। 



इस अवसर पर संरक्षक अनिल राज सिंह सिकरवार, विनोद जैन, मुन्ना वारसी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बगलीकर, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी संयुक्त सचिव शैलेंद्र अड़ावदिया सहित पत्रकार साथियो ने अतिथियों का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किये। समारोह में वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, डॉ मनोहर भाले भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।  गुजराती गार्डन में आयोजित समारोह के समापन पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग