पीएम आवास योजना कार्यालय में कार्यरत महिला की दुर्घटना में हुई मौत...........

एक्टिवा से बच्चों को स्कूल लेने जा रही महिला को ट्रक ने मारी थी टक्कर



देवास। नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना में ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत महिला दो पहिया वाहन से बच्चे को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी, उसी दौरान सामने की और से अंधगति से आ रहे ट्रक ने महिला का टक्कर मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महिला के परिजन पहुंचे वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की सूचना पति को मिली तो वे जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।



जानकारी के अनुसार प्रिया पति राजकुमार नागर उम्र 34 वर्ष निवासी शिवाजी नगर सिविल लाइन प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में ठेकेदारी के अंतर्गत कार्य करती है। वह शुक्रवार दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए एक्टिवा क्रमांक आरजे 35 एसबी 1326 पर निकली थी, उज्जैन रोड़ पुराना बस स्टेंड के समीप अंधगति से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीएम 9488 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में महिला का हाथ ट्रक के पहिए में आ गया। 


हादसे को देख मौके पर भीड़ लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महिला के पति राजकुमार जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। उसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।



गौरतलब है कि उज्जैन रोड़ ब्रिज के पास से औद्योगिक क्षेत्र और रेलवे गोदाम में जाने के लिए मार्ग भी यहीं से है। सुबह से लेकर देर शाम तक ट्रकों का आवागमन परस्पर बना रहता है। दोपहर में स्कूली बच्चों की छुट्टी होने पर यहां यातायात का दबाव अधिक हो जाता है। आए दिन इस मार्ग पर छुटपुट घटनाएं होती रहती है। इस मार्ग पर उज्जैन की और से आ रही यात्री बसें भी अनियंत्रित गति से बस स्टेण्ड की और जाती है। बसों की रफ्तार पर भी अंकुश नहीं रहता है। जबकि इटावा क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय भी है अधिकांश बच्चियां पैदल आती जाती है और भारी वाहनों का अनियंत्रित गति से आवागमन बना रहता है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग