साईंस कॉलेज स्थानांतरण के विरोध में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, एबी रोड़ पर किया चक्काजाम........

ढाई घंटे तक चला प्रदर्शन, प्रशासन की समझाईश के बाद चक्काजाम हुआ खत्म, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन 



देवास। विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सडक़ों पर उतर गए और नए भवन में स्थानांतरण करने का विरोध किया। सुबह 11 से एक रैली विद्यार्थियों ने नाहर दरवाजा क्षेत्र से शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों की मांग थी कि हमारा कॉलेज जहां है उसका वहीं संचालन हो नए जंगल में बनाए गए नए कॉलेज में हम नहीं जाना चाहते। छात्र अधिकारियों से लिखित में आश्वासन लेने की मांग पर अड़े रहे और सयाजीद्वार के समीप एबी रोड़ पर चक्काजाम कर विद्यार्थी सडक़ों पर बैठ गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक अधिकारी वर्ग विद्यार्थियों से चर्चा करते रहे। लेकिन उनकी एक ही मांग थी कि अधिकारी उन्हें लिखित में आश्वासन दे।


  

विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाराछासं के नेतृत्व साईंस कॉलेज से बुधवार दोपहर में रैली निकाली शहर में घूमते हुए छात्रगण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कुछ देर तक नारेबाजी कर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। उसके बाद सभी छात्र सयाजी द्वार पर पहुंचे जहां एबी रोड़ पर चक्काजाम कर सडक़ पर लेट गए गए। सूचना मिलने पर एसडीएम प्रदीप सोनी मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें छात्रों को काफी देर तक समझाईश देने का प्रयास किया। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। 

कुछ देर के बाद एसडीएम छात्राओं के बीच पहुंचे और सडक़ पर बैठकर उनसे चर्चा की। साईंस कॉलेज का विरोध करीब 2 घंटे तक जारी रहा, इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। छात्राओं का कहना था कि साइंस कॉलेज कहीं भी शिफ्ट नहीं होगा जहां है वहीं पर छात्र पड़ेंगे। कुछ देर के बाद भाराछासं ने एसडीएम से चर्चा की उसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। 



70 प्रतिशत छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के

कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि नया कॉलेज शहर से 8 किलोमीटर दूर जंगल में बनाया गया है। वर्तमान में विज्ञान कॉलेज में करीब 3 हजार विद्यार्थी अध्यनरत है। जिसमें 70 प्रतिशत विद्यार्थी शहर के आसपास वाले ग्रामीण क्षेत्रों से यहां पढऩे पहुंचते है। शासन के अडिय़ल रवैये से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर जंगल में विद्यार्थियों के साथ कुछ अप्रिय घटना होती है तो क्या प्रशासन इसकी सुरक्षा की जवाबदारी लेगा। इसके साथ ही छात्रों की विभिन्न मांगे थी। विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। अधिकारियों के आश्वासन पर छात्र मांग गए और एक दो दिनों में छात्रों के एक प्रतिनधि मंडल को कलेक्टर से मिलवाकर उक्त समास्या का समाधान निकाला जाएगा।



एसडीएम का हाथ पकडक़र रोका 

छात्राएं अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर बैठी थी उन्हें समझाईश देने के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी भी नीचे सडक़ पर बैठ गए, उन्हें काफी देर तक समझाते रहे लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर अडिग रही। जिसके बाद एसडीएम वहां से उठकर जाने लगे तो छात्राओं ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें रोकने का प्रयास किया था। 



छात्रों को सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे

एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा साईंस कॉलेज करीब 6.50 करोड़ रूपयों की लागत से मेंढकी में निर्माण किया गया है। नवीन साईंस कॉलेज बहुत ही अच्छा बनाया गया है। पुराने से साईंस कॉलेज के छात्रों ने स्थानांतरण नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया है। हमारे द्वारा छात्रों को समझाईश दी गई है कि नया कॉलेज बहुत ही अच्छा है सुविधाएं भी है। छात्रों की मांग है कि नया कॉलेज शहर से दूर है उसके संबंध में छात्रों ने उनकी और से समस्याएं बताई है। छात्राओं को कुछ समस्याएं है उसके लिए हम प्रयास करके इन्हें सुविधाएं देने का प्रयास करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग