शासकीय स्कूल के पीछे अवैध अतिक्रमण पर चली निगम की जेसीबी .......

स्कूल के पीछे गैस रिफिलिंग, व रसौई से संबंधित कार्य किया जा रहा था



देवास। सुभाष चौक क्षेत्र में शासकीय गली की भूमि पर अवैध रुप से एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जहां पर नगर निगम अमले द्वारा कार्रवाई कर उसे जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर रसौई के बर्तन स्टॉक व गैस रिफिलिंग का कार्य करने जैसी वस्तुएं मौके से मिली है। उक्त स्थान के आगे शासकीय स्कूल भी संचालित होता है जहां प्रतिदिन हजारों स्कूली विद्यार्थी पढ़ाई करने पहुंचते है।

अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण पर निगम द्वारा तोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के पीछे स्थित सुभाष चौक के पास गली में शासकीय भूमि पर नाहरू पिता बाबुशाह के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को तोडा गया। निगम द्वारा अतिक्रमणकर्ता को पूर्व में सूचना पत्र जारी कर अतिक्रमण को हटाये जाने की सूचना दी गई थी। इसके पश्चात भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया। जिसके बाद निगम की टीम ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही में निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, उपयंत्री श्याम सुन्द्रर रघुवंशी, दरोगा अबरार पठान एवं उनकी टीम शामिल रही।



नगर निगम इंजीनियर नागेश वर्मा ने बताया कि सुभाष चौक क्षेत्र में स्कूल पीछे अवैधानिक रुप से शासकीय गली की जमीन में कवर किया गया था। कार्रवाई के पहले संबंधित को नोटिस देकर दस्तावेज दिखाने के लिए सात दिनों का समय दिया गया था। उनके पास उक्त भूमि को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे। स्कूल के पीछे गैस रिफिलिंग, सैलिंग व रसौई से संबंधित कार्य किया जा रहा था। जिससे स्कूली बच्चों को भी जान का खतरा था। ऐसी स्थिति में बुधवार को सुभाष चौक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय