देवास में हनीट्रैप रिटर्न्स : लहसुन छिलने आकर 5 हजार रुपये से लाखों रुपयें ऐंठने तक पंहुची महिला, अंततः पुलिस की शरण में पंहुचा फरियादी

  • होटल व्यापारी से वसूले हजारों रुपये, महिला और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज 
  • फरियादी के अनुसार कई लोगों को महिला ने बनाया है शिकार 
  • एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवा चुकी है बलात्कार का केस 



देवास। शहर के जोया हनी ट्रैप कांड अभी ठंडा भी नही हुआ था कि एक नये हनीट्रेप कांड की सुर्खियों ने देवास की ठंड को गुलाबी कर दिया है।  जोया हनीट्रेप कांड के बाद एक ओर मामला इसी तरह का सामने आया है। हालांकि इस मामले ने हाईप्रोफाइल जैसा कुछ अभी तक सामने नही आया है। जानकारी अनुसार नूसरत नगर रेवाबाग निवासी महिला और उसकी मां के खिलाफ एक रेस्टोरेंट संचालक ने ब्लैकमेल कर अवैध वसूली को लेकर केस दर्ज करवाया है। व्यवसायी ने महिला द्वारा कई लोगों को फंसाने का आरोप भी लगाया है। महिला पूर्व में भी एक व्यक्ति पर बलात्कार का केस दर्ज करवा चुकी है। बुधवार को एसपी से शिकायत होने के बाद कोतवाली थाने में आरोपित महिला और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। 




नुसरत नगर की महिला पर शहर के व्यापारी, गांव के किसान सहित अन्य लोगों को हनी ट्रैप कर फंसाने का आरोप लगा है। मामले में कुछ दलालों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई है। एक व्यापारी के परिवार में इस तरह हालात बिगड़े थे कि उसकी पत्नी ने जहर खाने का प्रयास भी किया था। आखिरकार परेशान लोगों ने पुलिस कप्तान को इस मामले में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। बाद में एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने में अवैध वसूली और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली टीआई एमएस परमार ने बताया कि फरियादी नाजीम शाह निवासी स्टेशन रोड ने अपने साथी आशिक राणा के साथ आकर लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपित बुसरा बी और मां नुरबानों निवासी रेवाबाग के खिलाफ धारा 384,506, 34 भादंवि के तहत केस दर्ज किया है। 


खुद को गरीब बताकर और लहसुन छिलने के बहाने आई थी महिला .... 

फरियादी नाजीम शाह ने पुलिस को आवेदन में बताया कि वह पत्ती बाजार में एक होटल का संचालन करता है। करीब 2 से 3 वर्ष पूर्व होटल पर आरोपित बुसरा बी पति रफीक नुसरत नगर लहसुन छिलने आयी थी और चली गई। करीब एक माह पूर्व बुशरा बी फिर से होटल पर आई और पति की मौत होने, इलाज करवाने और घर में राशन भरने की बात कहकर 5 हजार रुपये ले गई थी। इसके बाद से वह लगातार फोन कर गरीबी का हवाला देकर रुपये मांगती रही। 



रुपये नहीं दिए तो रिपोर्ट करवा देगी....

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार नाजिम ने बाद में और रुपये नहीं होने की बात कहकर देने से मना कर दिया। इस बात से बुशरा बी नाराज हो गई और लगातार फोन पर पैसों की मांग करती रही। रुपये नहीं मिलने पर दोनों आरोपित महिलाओं ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट कर जेल में फंसा देंगे। दोनों ने पूर्व में लोगों को झूठी रिपोर्ट में फंसाने की बात भी फरियादी को कही।  धमकी से डरने के बाद फरियादी ने दोनों महिलाओं से पीड़ित अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि महिला ने कलमा निवासी व्यक्ति से जान-पहचान कर 3-4 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। इसके बाद भी लगातार मांग की गई और नहीं देने पर संबंधित के खिलाफ पिछले वर्ष जुलाई में बीएनपी थाने में बलात्कार का केस दर्ज करवा दिया। इसी तरह गजरा गियर चौराहा निवासी व्यक्ति से भी फोन पर दोस्ती कर करीब 70 हजार रुपये ले लिए। वीडियो काल कर इटावा निवासी व्यक्ति से एक्टिवा स्कूटर और 1 लाख 50 हजार रुपये लिए। इसके अलावा भी अन्य लोगों को इन दोनों द्वारा ब्लैकमेल करने की आशंका फरियादी ने जताई। मामले में कोतवाली टीआई एमएस परमार ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?