शिप्रा नदी में युवती को डूबने से बचाने वाले युवक का पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान

पुलिस अधीक्षक ने युवक को संसाधन उपलब्ध कराए, होम गार्ड को नाव लगाने के दिए निर्देश

 

देवास। एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। मौके पर मौजूद शिप्रा नदी बचाओ समिति के युवक ने उसे देखा और उसे नदी से बाहर सुरक्षित निकाला। युवती को जिला चिकित्सालय लेकर आए थे, वहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे अमलतास अस्पताल रेैफर कर दिया था। सोमवार को इस प्रकरण के तहत पुलिस अधीक्षक ने युवक के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक ने होम गार्ड को एक नाव लगाने के भी निर्देश दिए। 




रविवार दोपहर में मोनाली पिता दिनेश कौशल उम्र 19 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी आत्महत्या करने के इरादे से शिप्रा ब्रिज पर चढ़ी और नदी में छलांग लगा दी थी। उस दौरान मौके पर शिप्रा नदी बचाओ समिति के सदस्य टीपू पिता मुंशी सुल्तान ने उसे देखा और एक ट्रक चालक को रोककर रस्सी ली, युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी में उतरा उसने युवती को डूबने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रैफर कर दिया। 

यह भी पढ़िए -बाइक से टकराने के बाद हुआ था विवाद, छात्र को चाकू मारकर की थी हत्या

शिप्रा नदी बचाओ समिति के सदस्य टीपू पिता मुंशी सुल्तान के इस साहसिक योगदान पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि व प्रशंसा पत्र भेंटकर उसका सम्मान किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने के लिए हमें आगे आना चाहिए। उन्होंने भविष्य के लिए भी युवक टीपू को लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, रस्से, टॉर्च इत्यादि प्रदान किए और लगातार होती घटनाओं को संवेदना से लेते हुए तत्काल होम गार्ड से एक नाव लगाने के भी निर्देश दिए। 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !