नये संकल्प, गोष्ठी और कार्यक्रमों के साथ नये भवन में शुरू हुआ कार्य

मध्यप्रदेश को मिला सर्वेश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार






आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण डॉ. ई. रमेश कुमार के नेतृत्व में आज विभाग के नये भवन में 'अधिकारी एवं कर्मचारियों के दायित्वों का निर्धारण' विषय पर गोष्ठी के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। रमेश कुमार ने कहा कि नव वर्ष में नव-भवन में सभी संकल्प लें कि हम जिस वर्ग के लिये काम कर रहे हैं, उनके हित में सदैव तत्पर रहें। हमनें कार्यक्रम में जैसी सोशल डिस्टेंसिंग रखी है, वैसे ही काम में मोरल पुलिसिंग करनी है। सकारात्मकता और कर्मठता के साथ काम करते हुए सिम्पेथी की जगह इम्पेथी के साथ नागरिकों के कल्याण को प्राथमिकता देनी है।

यह भी पढ़िए -इटावा देवास में 02 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर हुआ प्रांरभ

मध्यप्रदेश को मिला सर्वेश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

संयुक्त संचालक श्रीमती राजश्री राय ने कहा कि वर्ष 2022 सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के लिये उपलब्धियों भरा रहा। नशामुक्त भारत अभियान में मध्यप्रदेश राज्य और चयनित जिलों में दतिया को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार मिला। मध्यप्रदेश ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 से प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान की शुरूआत की। सामाजिक सहयोग से नशामुक्ति की अलख जगाने वाली यह देश में अनुकरणीय पहल थी। अभियान में विभिन्न विभाग, धार्मिक संगठनों, समुदायों और नागरिकों ने भी सक्रिय सहभागिता की। अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर भरपूर सराहना मिली। व्हील-चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट और ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।




नये भवन के नये प्रांगण में अधिकारी और कर्मचारियों ने गायन, नृत्य, कविता-वाचन आदि चित्ताकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?