हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध रूप से बने टीन शेड को किया ध्वस्त, मामला वाहन से कुचलकर हुई प्रापट्री कारोबारी की हत्या का !

खाती समाज ने आरोपियों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग को लेकर दी थी आंदोलन की चेतावनी

देवास। गत दिनों 13 फरवरी को भोपाल रोड़ पर वाहन से कुचलकर हुई प्रापट्री कारोबारी की हत्या के आरोपियों के मकान ध्वस्त करने के लिए चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा मंगलवार को जामगोद में आंदोलन की चेतावनी दी थी। उसके पहले सोमवार को प्रशाासन ने भौंरासा में हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्यामलाल पिता रामचंद्र कुमावत के अवैध रूप से बने टीन शेड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रापट्री कारोबार से जुड़े महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सुमराखेड़ा की हत्या सुपारी देकर 13 फरवरी को खटांबा-जामगोद के बीच वाहन से कुचलकर करवाई गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों व समाज के लोगों को हत्याकांड में अन्य और लोगों के शामिल होने की आंशका है जिसके चलते पिछले दिनों परिजनों व समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह को एक आवेदन भी सौंपा था। मंगलवार को समाज के लोगों ने जामगोद क्षेत्र में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी लेकिन उसके पहले ही प्रशासन द्वारा आरोपियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई शुरु की गई। जिसके तहत सोमवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्यामलाल पिता रामचंद्र कुमावत के भौंरासा में बने अवैध रूप से बने टीन शेड को भारी पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। मामले में समाज के अर्जुन चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में महेन्द्र पटेल के हत्यारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। समाजजनों ने मंगलवार को होने वाले आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की अवैध संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। अगर उनकी भी अवैध संपत्ति पाई जाती है तो उन्हें भी चिंहित कर जमींदोज करने की कार्रवाई की जाएगी। 

यह है हत्याकांड के आरोपी, अब जेल में 

ट्रक से कुचलकर महेन्द्र पटेल की हत्या करने वाले आरोपियों में मुख्य आरोपी श्यामलाल पिता रामचंद्र कुमावत उम्र 44 वर्ष निवासी कुमावत मोहल्ला भौंरासा, संजय पिता रामसिंह खारोल उम्र 37 वर्ष निवासी दहशरा मैदान भौंरासा, जितेन्द्र पिता करणसिंह उम्र 36 वर्ष निवासी दहशरा मैदान भौंरासा, कालूराम पिता भेरुलाल वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी एमजी रोड़ भौंरासा व अखिलेश पिता राजाराम प्रजापत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नीलबड़ आष्टा सीहोर है। जबकि एक आरोपी वाहन चालक फरार है। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय