सिंचाई कर रहे बालक पर तेंदुए का हमला, आसपास के किसानों के शोर मचाने पर भागा!!




देवास/पुंजापुरा/बागली. पुंजापुरा के समीप ग्राम पांजरिया में खेत में सिंचाई करते समय रविवार को एक बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह देख आसपास मौजूद किसानों ने शोर मचाया तो तेंदुआ मौके से भाग निकला। उधर घायल बालक को उपचार के लिए बागली अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं लगी है। हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागली वनपरिक्षेत्र के तहत पुंजापुरा के कक्ष क्रमांक 738 के तहत पांजरिया वालों के खेत हैं जिनमें किसानों ने गेहूं बो रखे हैं। रविवार को दिन में सूरज पिता रामू सिरवी (12) अपने खेत में लगी फसल में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान गेहूं फसल के अंदर छुपकर बैठे तेंदुए ने सूरज पर हमला कर दिया। हमले में सूरज के मुंह, पीठ, हाथ आदि हिस्सो में चोट पहुंची, आसपास के किसानों ने उसे बचाया, बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। वनरक्षक मोहन पंचोली ने घटनास्थल पर जाकर कागजी कार्रवाई पूरी की। उपचार के बाद सूरज को अपने घर पर लाया गया। सूरज को घायल होने की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारी को मुआवजा राशि के लिए अवगत किया गया है। उधर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह में जिले में लकड़बग्घों द्वारा लोहारी, टोंकखुर्द के पास हरनावदा, भौंरासा के समीप जनोली में हमला किया जा चुका है। वहीं नानाधाराखेड़ी में किसान पर सिंचाई के दौरान तेंदुए ने हमला किया था, हालांकि किसान को मामूली घाव हुए थे। उपचार के लिए सोनकच्छ ले जाया गया था।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय