रोटरी क्लब ने 50 प्रौढ़ महिलाओं को साक्षर करने का उठाया बीड़ा !

3 माह से चल रहा है शिविर, 19 मार्च को होगी इन प्रौढ़ महिलाओं की परीक्षा
देवास। रोटरी क्लब देवास द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सिटी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में गत 3 माह से चल रहे केंद्र का रोटरी क्लब के सदस्य द्वारा भ्रमण किया गया। इस दौरान प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सक्सेना भी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट चेयरमैन अजीज कुरैशी एवं संदीप भटनागर ने बताया की तीन माह से  शिक्षा मित्र सौम्या झा, ज्योति खरसोदिया ने इन सभी लगभग 50 महिलाओं को अक्षर ज्ञान, संख्या ज्ञान, पढ़ना, जोड़ घटाव करना आदि सिखा रहे है। शुक्रवार को जब उनके द्वारा लिखे जाने वाले अक्षरों , स्वयं के नाम उनके पति के नाम ,जोड़ घटाव करते हुए देखा तो सभी सदस्यों को बेहद खुशी का अनुभव हुआ। साथ ही प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री सक्सेना ने भी उपरोक्त केंद्र पर आकर केंद्र पर चल रही है प्रौढ़ शिक्षा प्रोजेक्ट की प्रशंसा की व सभी प्रतिभागियों को बताया कि उनकी परीक्षा दिनाक 19 मार्च को किस प्रकार से कितने भाग में होना है समझाया गया ।सभी प्रतिभागी बेहद खुश नजर आ रहे थे। उनमें से कुछ ने  कब कक्षा में आने के प्रारंभिक संस्मरण सुनाए ओर बताया कि उन्हे झिझक का अनुभव हो रहा था कि इतनी उम्र में ए बी सी डी कैसे सीखेंगे। लेकिन जब वह लगातार आने लगे , तो उन्हें आनंद की अनुभूति भी होने लगी साथ ही उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी l इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित के साथ अमरजीत खनूजा , प्रेम नाथ तिवारी ,हेमंत वर्मा आदि उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?