मेट्रो के विश्राम स्थल पर पटरी के लिए बिछाए जा रहे स्लीपर !

इंदौर - गांधीनगर के मुहाने पर बन रहे 75 एकड़ के मेट्रो डिपो में गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। यहां पर पटरी बिछाने के लिए कांक्रीट के स्लीपर बिछाने का काम शुरू हो गया है। यहां 28 लाइनें बिछाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 25 किलोमीटर होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से पिछले सप्ताह ही पटरियां लाई गई हैं। अगस्त में ट्रायल रन के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।अधिकारियों के अनुसार ट्रायल रन के लिए डिपो का काम तेजी से पूरा करना होगा। मई के अंत में कोच आ जाएंगे। उन्हें डिपो में रखा जाएगा। इसके लिए डिपो तैयार होना जरूरी है। यहां बेलास्ट बिछाने का काम तीन दिन पहले शुरू हो गया था। शुक्रवार से स्लीपर बिछाने शुरू कर दिए हैं। पटरियां भी आ गई हैं।स्लीपरों के सेट होने के बाद पटरी बिछाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि यहां 28 लाइनें रहेंगी। रात को यहां मेट्रो ट्रेनें खड़ी रहेंगी। उनका रखरखाव और निरीक्षण भी होगा। इसके लिए गांधी नगर मेट्रो स्टेशन पर तीन लाइनें डाली जा रही हैं। दो से ट्रेन कारिडोर पर चलेगी, जबकि तीसरी से डिपो में आएगी-जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय