आरा मशीन में कटने से डॉग की मौत, फिर भी अज्ञात पर केस दर्ज !



कुत्ते कि मौत हुई बताया जा रहा है कि उसकी मौत इलाज के दुसरे दिन ही हो गई रायसेन रोड स्थित अप्सरा टॉकीज के सामने वाले क्षेत्र में स्थित आरा मशीन गुलशन सॉ मिल में एक फीमेल डॉग कटकर घायल हुई। पेट लवर्स उसे स्टेट वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हालांकि, इलाज के बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई। जब पेट लवर्स ने आरा मशीन संचालक पर प्रकरण दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।स्टेट वेटरनरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में सूअर के हमले में घायल होने का लिखा है। 20 फरवरी की रात डॉग ने आरा मशीन के पास ही 5 बच्चों को जन्म दिया था। आरोप है कि आरा मशीन संचालक ने इन बच्चों को फिकवा दिया। इससे डॉग एग्रेसिव होकर हर आने-जाने वाले पर भौंक रही थी। ऐसे में आरा मशीन के कर्मचारी ने उसे डंडा मारा तो डॉग बचने के लिए भागी और मशीन की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसका जबड़ा कटा और एक ओर का हिस्सा बुरी तरह से छिल गया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय