दलित परिवार पर एक माह में दो बार हुआ हमला, भीम आर्मी व आसपा ने एसपी कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन !

देवास। जिले के बरोठा थाना अंतर्गत सुतारखेडा गांव में एक दलित परिवार पर गाँव के दबंगो द्वारा एक माह मे दो बार जानलेवा हमला किया गया। जिसके उपरांत बरोठा थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को बचाने एवं पीडि़त को परेशान करने का आरोप लगते हुए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उज्जैन चौराहे पर एकत्रित हुए और  नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जंहा पर सुनील अस्तेय प्रदेशाध्यक्ष (आजाद समाज पार्टी) ने डीएसपी किरण शर्मा के समक्ष ज्ञापन सौंपा। जहां ज्ञापन में रखी गई कुछ मांगे पुलिस प्रशासन द्वारा मान ली गई, लेकिन मुख्य मांग थाना प्रभारी को हटाये जाने की पर सहमति नही बनने पर आक्रोशित कार्यकर्ता उज्जैन आईजी कार्यालय जाने लगे। तभी उप पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला ने उन्हे रोका और सुनील अस्तेय, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय कुमार चौहान को चर्चा हेतु बुलाया। समस्त पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने प्रसासन से पांच दिन मे जाँचकर थाना प्रभारी बरोठा को हटाने का अश्वासान दिया। तब जाकर आंदोलन स्थगित हुआ। थाना प्रभारी को समय रहते नही हटाया गया तो पुन: आंदोलन कर एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर कैलाशप्रिय कलेसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष असप, संतोष बागड़ीया जिलाध्यक्ष आसपा, पवन आंवले महासचिव, बाबूलाल रेकवाल, अशोक दर्बोलिया जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र अटडिय़ा, आकाश तिलावडिय़ा, जीतू जाटव, मनोज आंवले सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 




इस मामले में डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि कल सुतारखेड़ा में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी इसी बात को लेकर भीम आर्मी के कुछ लोग यहां आए थे, इनका थाना प्रभारी को लेकर असंतोष था। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा हो गई है। इस प्रकरण में आगे की विवचेना डीएसपी अजाक्स थाने से होगी।
वहीं इस मामले को लेकर चंद्रवंशी खाती समाज के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। चंद्रवंशी समाज के युवा संगठन अध्यक्ष लड्डूमल चौधरी ने बताया कि सुतारखेड़ा में जो दो पक्षों में विवाद हुआ है उससे खाती समाज का कोई लेना देना नहीं है। प्रशासन अपनी कार्रवाई करे समाज पर कोई अभद्र टिप्पणी न करे। दूसरे पक्ष द्वारा समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!