वाहन से आए युवक-युवती ने फेंका नवजात का शव !



सीहोर - शहर के सैकड़ाखेड़ी रोड किनारे दो पहिया वाहन पर आए युवक-युवती ने एक नवजात का शव फेंककर भाग गए। इसके बाद शव को कुत्ते उसे मुंह में दबाकर लोटिया फार्म में ले आए। यहां लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस के अनुसार टाउन हाल के पीछे स्थित लोटिया फार्म में रहने वाले लोगों ने एक कुत्ते को मुंह में नवजात का शव लेकर जाते देखा। उन्होंने किसी तरह कुत्ते को भगाते हुए शव उसके मुंह से नीचे गिरवा लिया।उन्होंने बताया कि बस स्टैंड की तरफ से एक दो पहिया वाहन पर युवक- युवती आए थे और शिशु का शव सैकड़ा खेड़ी रोड पर फेंककर चले गए। कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। अब पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....