इंदौर में वकील के आफिस में तोड़फोड़, भूमाफिया पर केस !

इंदौर - एमआइजी पुलिस ने भूमाफिया असलम उर्फ राजू और सुफियान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों पर वकील राजन कालदाते के आफिस में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप है। राजू के विरुद्ध कई शिकायतें है। पुलिस प्रशासन उसके अवैध गार्डन को भी तोड़ चुका है।टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक घटना शापिंग काम्पलेक्स (एबी रोड़) की है। आरोपित सुफियान और मोहम्मद असलम उर्फ राजू उर्फ बोस पुराने मामले में वीरेंद्र से अनुबंध करवाने आया था। इस दौरान आरोपितों ने पहले वीरेंद्र जायसवाल के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पर सुफियान रंगूनवाला ने राजन कालदाते के साथ मारपीट कर दी। आरोपित जबरदस्ती आफिस में घुस गए और मूर्ति, टेबल और फोन में तोड़फोड़ कर दी। शोर-शराबा सुनकर साथी वकील विनय दुबे, विकास भगत और रतन तिवारी आए और आरोपितों को भगाया।आरोपित चार पहिया वाहन से फरार हो गए। टीआइ के मुताबिक राजू के खिलाफ कई थानों में शिकायतें है। भूमाफिया विरोधी अभियान के दौरान उसके गार्डन को पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया था। कनाड़िया थाना पुलिस भी संस्था और किसान की जमीन हड़पने की जांच कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय