आयशर की टक्कर से पुजारी की मौत : बुजुर्ग ने इंदौर ले जाते समय दम तोडा !



खंडवा - बुधवार को दोपहर के समय सड़क हादसा हुआ। अहमदपुर खैगांव में आयशर वाहन ने मोपेड सवार पुजारी को टक्कर मार दी। बुजुर्ग पुजारी दशा कार्यक्रम संपन्न करवाकर खंडवा लौट रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। रास्ते में पुजारी शंकरलाल ने दम तोड़ दिया।इधर, सूचना मिलते ही आयशर वाहन को देशगांव पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ लिया। देशगांव चौकी प्रभारी नंदराम वासुरे के अनुसार, दोपहर डेढ़ बजे के करीब सूचना मिली थी कि, कोई आयशर वाहन एक्सीडेंट करके देशगांव की ओर जा रहा है, सूचना पर हमने तत्काल एक्शन लिया। ड्राइवर फतेहसिंह पिता अनारसिंह जाति बंजारा निवासी गुरुद्वारा के पास अटूट खास को हिरासत में ले लिया।‌ 


आयशर वाहन भी पुलिस अभिरक्षा में है। संबंधित थाना क्षेत्र मोघट रोड खंडवा को सूचना कर दी है। वे आयशर और ड्राइवर की सुपुर्दगी लेने आ रहे हैं।इधर, घायल बुजुर्ग शंकरलाल पिता बाबूलाल निवासी बजरंग चौक खंडवा को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। देर शाम हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया। परिवार वाले उन्हें एंबुलेंस से उन्हें इंदौर ले जा रहे थे, तभी सनावद के आगे उन्होंने दम तोड़ दिया। वो किसी गांव में घाट कार्य (पिण्डदान, दशा कार्यक्रम) संपन्न करवाकर खंडवा की ओर आ रहे थे। तभी अहमदपुर खैगांव में पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया है। वो मोपेड पर सवार थे, ग्रामीण संदीप पटेल ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी थी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया