विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर देवास जिले में 5 जून से 20 जून तक चलाये जाने वाले पौधारोपण अभियान के संबंध में कलेक्टर से गुप्ता की अध्यक्षता जिले के एनजीओ की बैठक हुई आयोजित !

  • देवास को हरा भरा बनाने के लिए माताजी की टेकरी एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पर एनजीओ अपनी स्वेच्छा से एक सेक्टर का चयन कर करें पौधा रोपण!


देवास - विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर देवास जिले में 5 जून से 20 जून तक पौधारोपण का अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिले के एनजीओ की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई ।
       बैठक में बताया गया है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। देवास में माताजी की टेकरी एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पौधा रोपण किया जाएगा। बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद देवेंद्र शर्मा एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


        बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने जिले में एनजीओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान के संबंध में जानकारीे दी। बैठक में बताया गया कि  5 जून से 20 जून तक पौधरोपण के लिए शंकरगढ़  पहाड़ी और माताजी की टेकरी पर सेक्टर बनाये है। प्रत्येक सेक्टर में 1000 पौधों का रोपण किया जाना है।  सभी एनजीओ अपनी स्वेच्छा से सेक्टर ले सकते है अथवा 2 से 3 एनजीओ मिलकर भी एक सेक्टर ले सकते है। इस कार्य हेतु सर्वप्रथम जन अभियान परिषद द्वारा 1 सेक्टर लिया गया। रोटरी क्लब द्वारा भी 1 सेक्टर लिया। इसके उपरांत अन्य संगठनों जे द्वारा भी सेक्टर लिये गए।  अभियान के सफल क्रियान्वयन में कार्य में सभी एनजीओ और नागरिकों की भूमिका अहम रहेगी। सभी अपने अपने दायित्यों का निर्वहन कर देवास शहर को हर भरा बनाने में सहयोग प्रदान करे।








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत